क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। नर्मदा सेवा समिति के नवीन-संध्या नेमा द्वारा सरस्वती कॉलोनी में सामूहिक सुहागलों का पूजन कार्यक्रम उत्साह और हर्षोल्लास से किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा लगभग एक माह पूर्व से ही तैयारी की गई।आसपास के क्षेत्रों से माताओं,बहनों ने आमंत्रण स्वीकार कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। लाल,पीले,हरे गुलाबी, सतरंगे लिवास और सोलह श्रंगार से आभूषित सैकड़ों माताएं,बहने सभी ने सात चौकी पर लाल आसान देकर ओसान माता का आवाहन करके विधि विधान से पूजन अर्चन कर पति की लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त किया।अंत में भोग स्वरूप भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में कीर्ति पांडे,अनिता गुप्ता,अर्चना पटेल, अन्नू गुप्ता,वीणा नेमा,मनीषा श्रीवास्तव,अनीता साहू,रेखा खरे,कीर्ति ताम्रकार,रोशनी साहू सहित दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नेमा,दीपू बहरे,सुनील ताम्रकार,प्रशांत गुप्ता,गुरु पटेल,कृष्णकांत शुक्ला,नितिन दुबे,आशीष नेमा,अरविंद शर्मा,नंद कुमार साहू,श्याम कोष्टा,अमर केवट,दीपक यादव आदि का विशेष योगदान रहा। सुनील साहू / मोनिका / 27 जनवरी 2026/ 01.56