क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


- त्याग-तपस्या और समर्पण ही प्यारे भारत देश की शान है- ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी। सारंगपुर (ईएमएस)। स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान सुंदर रंगोली सजाकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । इस मौके पर भाग्यलक्ष्मी दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देशप्रेम का यह महापर्व हमे भारत के वीर सपूतों की त्याग तपस्या और देश के प्रति समर्पण की याद दिलाता है,हम सभी देशवासियों का ये परम कर्तव्य है कि हम हमारे देश की एकता-अखंडता के लिए ,इसके विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।इस मातृभूमि को सुखमय सुंदर समाज की स्थापना कर विविधता में एकता के रंगों को पिरोकर सर्वे भवन्तु सुखिन: की पंक्ति को आत्मसात करें।इसके लिए समाज के हर वर्ग को जीवन मे आध्यात्मिकता को अपनाकर जीवन स्तर ,सोच और कर्म कौशल को परमात्म श्रीमत के आधार पर कर्तव्य निभाने होंगे।ब्रह्माकुमारीज राजयोग द्वारा कई विंगों के माध्यम से महिलाओं,युवाओं और हर वर्ग को सशक्त करने हेतु प्रयासरत है ।हम सबको मिलकर हमारे इस भारत देश को सुखी,समृद्ध और सुंदर बनाने के प्रयास करना चाहिए,हमारा देश हमारी शान है।इस मातृभूमि के प्रति सम्मान का भाव हमे देश प्रेम का अनुभव कराता है।भारत माता की जय और जयहिंद के उद्घोष ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों को उमंग उल्लास से भर दिया ।दीदी ने गणतंत्र दिवस के महापर्व की सबको बधाई दी।कु.प्राची ने देशभक्ति पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भ्राता डॉ. दीपक जोशी, पूर्व पार्षद बहन दीपमाला ओम पुष्पद, नरेन्द्र मकोड़िया,रिटा.प्रिंसिपल आशा दुबे ,स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी ,ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी,लाला दादा व अन्य संस्था के भाई बहन उपस्थित रहे। .../ 27 जनवरी /2026