पटना, (ईएमएस)। पटना के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन इलाके के मछली गली में घरेलू झगड़े में अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में पटना पुलिस ने जहानाबाद के ओकारी इलाके से 19 साल के विजेंद्र बिंद को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि झगड़ा पत्नी के डांस रील्स या वीडियो बनाने को लेकर बढ़ा, जिसका पति विरोध कर रहा था। गुस्से में उसने सिलबट्टे से उस पर हमला कर दिया, जिससे सिर में जानलेवा चोटें आईं। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है और पीड़ित के पिता रंजीत बिंद की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 80 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की। विजेंद्र के पिता रेणुवीर बिंद, चंपा देवी और चानी देवी का नाम भी पहले के दुर्व्यवहार के सिलसिले में लिया गया है। सिटी एसपी (सेंट्रल) दीक्षा ने गिरफ्तारी, कोर्ट में पेशी और अन्य आरोपियों और परिस्थितियों की चल रही जांच की पुष्टि की। संतोष झा- २७ जनवरी/२०२६/ईएमएस