क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


बस्ती (ईएमएस)। जनपद में गणतंत्र दिवस का पर्व उल्लास और संकल्पों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डमरूआ जंगल, रघुनाथपुर, सिकटा ,सुकरौली मदनपुरा,हरदी ,दुबौला, एकटेकवा, भीटा ,मिरवापुर, गोड़सरा जलेबी गंज, आदि गांवों से होते हुये भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय युवाओं और ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लिए और भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष के साथ शामिल हुये। इस अवसर पर गौर प्रथम से जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी रमेश लवकुश चौहान ने क्षेत्र वासियों से कहा कि तिरंगा केवल एक कपड़ा नहीं हम सबको मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान सबको बराबरी से मिले। तिरंगा यात्रा में आम जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, सहित क्षेत्र के सुभाष चन्द्र चौहान, देशराज गौतम, राजन निषाद, सचिन कश्यप, संदीप प्रजापति हरीश चौहान , मधुबन यादव, ग्राम प्रहरी,अशोक कुमार, तृहेन देशराज गौतम, चौहान नरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार गौतम, राजेंद्र गौतम, सुधीर सिंह चौहान ,रोहित चौहान, सुरेश जयसवाल, रामदेव गौतम के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे। ईएमएस/27/01/26