रायपुर(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पाण्डेय ने बस्तर सम्भाग के धुर नक्सली क्षेत्रों के 40 गाँवों में देश की आजादी के बाद पहली बार इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने को लोकतंत्र की विजय और शांति, सुरक्षा, विकास व समृद्धि के साथ ही गणतंत्र की नवचेतना के नए सूर्योदय का प्रतीक बताया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सटीक रणनीति के प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के अनथक क्रियान्वयन का ही यह सुपरिणाम सामने आया है कि माओवाद से मुक्त होते बस्तर के धुर नक्सल-प्रभावित इलाके में स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर आजादी के बाद पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ताड़पाला कैंप में सीआरपीएफ जवानों द्वारा लगाए गए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष ने यह बता दिया कि बस्तर अब शांति, सुरक्षा और विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है। श्री पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के सुशासन में बस्तर अंचल लाल आतंक के अंधकार से मुक्त होकर शांति, विकास और लोकतंत्र के प्रकाश से आलोकित हो रहा है। जो क्षेत्र वर्षों तक हिंसा और भय के कारण मुख्यधारा से दूर रहे, वे आज विकास और विश्वास के साथ लोकतंत्र से जुड़ रहे हैं। बस्तर के दूरस्थ अंचलों में गर्व के साथ फहराता तिरंगा इस बात का प्रतीक है कि अब यहाँ लोकतंत्र मजबूत हो रहा है और गणतंत्र की जड़ें और गहरी हो रही हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि न केवल बस्तर व छत्तीसगढ़, अपितु पूरे देश को 31 मार्च, 2026 तक नक्सलमुक्त करने के लिए भाजपानीत केंद्र और प्रदेश की सरकार कृतसंकल्पित है। छत्तीसगढ़ के बस्तर के अनेक इलाके नक्सलमुक्त हो चुके हैं। लगातार ढेर हो रहे व आत्मसमर्पण कर रहे नक्सलियों ने बता दिया है कि लाल आतंक पूरी तरह घुटनों पर आ गया है और हमारा गणतंत्र अब वुलेट से नहीं, बैलेट से संचालित होगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2026