क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। 77 वें गणतंत्र दिवस पर हकीमया हाई स्कुल एवं कदरिया गर्ल्स स्कुल-कदरिया प्रायमारी स्कुल मे मुख्य अतिथि तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने ध्वजा रोहण कर सलामी दी 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यकम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने अपने विचार रखते हुए कहा की हम बहुत सौभाग्य शाली है जो हम दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र का हिस्सा है भारत पुरे विश्व मे अपनीसंस्कृति- एकता और भाईचारे के लिए जाना जाता है बाबा साहब अम्बेडकर जी के द्वारा लिखे संविधान को 1950 में लागू किया गया तब से भारत गणराज्य देश बना भारतीय सविधान समानता और न्याय का आधार है। कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई जिनका सभी ने जोरदार उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम मे स्कुल के प्राचार्य अफरोज आलम, प्राचार्य हुसैन मेडम, प्राचार्य तिवारी मैडम, तफजील मुफ़्ती, नईम सर, अज़हर मिर्जा, वसीम खान,मोदी सर, अब्दुल कादिर,नौसाद अंसारी सहित स्कुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाये सहित स्कूली बच्चों उपस्थिति रहे। वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था उड़ान लीनेस क्लब द्वारा एक निजी स्कूल में ध्वजा रोहण कर स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी वितरित किए गए संस्था फाउंडर और जिला डायरेक्ट श्रीमती रफत आसिफ खान के नेतृत्व में अंडा बाजार स्थित यूनिक पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया गया तथा स्टूडेंट द्वारा की गई एक्टिविटी पर उन्हें फर्स्ट सेकंड और थर्ड प्राइस भी दिए गए निजी स्कूल की सभी स्टूडेंट के द्वारा बहुत ही कॉन्फिडेंस और उत्साह के साथ प्रस्तुति दी गई संस्था अध्यक्ष सरोज ठाकुर द्वारा सभी टीचर और स्टूडेंट को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई सभी स्टूडेंट को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गई संस्था फाउंडर और डायरेक्टर रफत आसिफ खान द्वारा सभी स्टूडेंट और टीचरों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई इसी के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरीब परिवार की महिलाओं को कंबल वितरित किए गए इस अवसर पर क्लब की डायरेक्ट रफत आसिफ खान क्लब अध्यक्ष सरोज ठाकुर उपाध्यक्ष इशरत सिद्दीकी यूनिक पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर आरिफा शिरीन मनोरमा शर्मा मीना चौहान रजनी गट्टानी इंद्रजीत बिंद्रा सुहानी ठाकुर मुंबई से आरयाना खान अलयना खान आशीष ठाकुर और स्कूल के प्रिंसिपल जावेद शेख सभी टीचर्स स्टॉफ आदि उपस्थित थे! अकील आजाद/ईएमएस/27/01/2026