क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक्सप्रेस हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर खुले नाले, टूटी सड़कों और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन शंकर नगर से पंडरी के बीच स्थित खुले अरमान नाले को लेकर किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने किया। उनके साथ पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।श्रीकुमार मेनन ने कहा कि सरकार जागरूक नहीं है, इसलिए जनता को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों, चौक-चौराहों और गड्ढों की हालत बेहद खराब है। जहां गड्ढे हैं, वहां संबंधित विधायक का नाम भी लगाया जाएगा, ताकि जनता को पता चले कि उनके क्षेत्र की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खुले नालों को ढकने और सड़कों की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2026