27-Jan-2026
...


- सम्पत्तिकर वसूली में लापरवाही ग्वालियर ( ईएमएस ) | निगमायुक्त संघ प्रिय ने क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 ढोली बुआ का पुल का निरीक्षण किया तथा संपत्ति कर वसूली एवं नामांतरण की समीक्षा करते हुए संबंधित क्षेत्र के उपायुक्त, राजस्व निरीक्षक एवं कर संग्रहकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आज जोन 17 अंतर्गत वार्ड 38 और 39 की संपत्ति कर वसूली के संबंध में निगमायुक्त श्री संघ प्रिय  द्वारा जोन कार्यालय में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि इन वार्डों में बार-बार टीसी बदले गए हैं। वार्ड 39 में 5400 लगभग संपत्तियों में केवल 900 के लगभग से वसूली हुई है जबकि वार्ड 38 में 8000 के लगभग संपत्तियों में मात्र 2500 से पिछले वर्ष वसूली हुई थी। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। इसके पश्चात क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 ढोली बुआ के पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में बने सामुदायिक भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय की बाउंड्री वॉल का भी कार्य पूर्ण करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारी श्री प्रकाश अहिरवार को दिए। कार्यालय के पीछे पीएचई की एक लाइन लीकेज होने पर उसका निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्रीय कार्यालय से ही संकल्प से समाधान अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी क्षेत्र अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।