27-Jan-2026
...


ग्वालियर (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट, राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड रतन कुमार वर्मा एडवोकेट ( पूर्व जिला जज), एटक के जिला महासचिव कॉमरेड हरिशंकर माहौर ,भाकपा नगर कमेटी ग्वालियर के सचिव कॉमरेड अनवर खान ,ने भारत के संवैधानिक मूल्यों,समाजवाद ,धर्म निरपेक्षता के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त कर जनता से इनकी रक्षा करने का आव्हान किया।भाकपा नेताओं ने केन्द्र सरकार की फासीवादी प्रवृत्तियों से गहराते संकट के खिलाफ कड़ा प्रतिरोध करने हेतु भी जनता से अपील की । भाकपा नेताओं ने भारत के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु आगामी 12 फरवरी 2026 को होने वाली श्रमिक संगठनों की देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया। गणतंत्र समारोह के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व विधायक कॉमरेड रामचंद्र सरवटे की प्रतिमा स्थित सरवटे चौक हजीरा ग्वालियर पर उपस्थित होकर माल्यार्पण कर याद किया। भा क पा के इन समारोहों में कॉमरेड प्रकाश वर्मा,कॉम बारे लाल पाल, कॉम जालिम सिंह,कॉम श्याम लाल वर्मा,कॉम आनंद ठाकुर,कॉम प्रीतम माहौर,कॉम उदय कौशल,कॉम आनंद ठाकुर,कॉम सुरेंद्र सविता,कॉम ग्यासी राम,कॉम बिरखा राम,कॉम अभिजीत सिंह,कॉम अब्दुल शाहीद,कॉम रमेश सविता,कॉम मुकेश पाठक,कॉम संदीप जाटव,कॉम हरिओम ,कॉम अंजलि परमार (राज्य परिषद सदस्य),कॉम ज्ञान देवी वर्मा,कॉम रानी पाल,कॉम हेमलता माहौर ,कॉम मधु श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में मिठाई बांटी गई।