ग्वालियर ( ईएमएस ) | आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम ग्वालियर में अपर आयुक्त प्रदीप सिंह तोमर एवं श्री मुनीष सिंह सिकरवार ने आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 60 श्रुति विहार कॉलोनी सुरेश नगर निवासी श्री रंजन बाजोरिया ने आवेदन देते हुए बताया कि सिरोल में शासकीय चरनोई भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण किया किया जा रहा है, आवेदक ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 63 अकबरपुर खालसा के समस्त निवासी गणों ने आवेदन देकर बताया कि अकबरपुर में स्वर्ण रेखा नदी के गंदे पानी से ट्यूब वैल, हैण्ड पम्प में आदि में संक्रमित पानी आ जाता है, आवेदकों ने स्वर्णरेखा नाले का पक्का कराये जाने के संबंध में, वार्ड 19 अटल नगर के निवासी गणों ने आवेदन देते हुए बताया कि अटल नगर में सीवर समस्या काफी बनी हुई है, आवेदकों ने सीवर समस्या के निदान कराये जाने के संबंध सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई करते हुए अपर आयुक्त ने कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 40 आवेेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए।