ग्वालियर ( ईएमएस ) | आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रति मंगलवार को आयोजित जन-सुनवाई एवं जल-सुनवाई के क्रम में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने इस बार डबरा एसडीएम कार्यालय में जल-सुनवाई एवं जन-सुनवाई की। उन्होंने जन-सुनवाई में आई शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। डबरा में एक आवेदक ने बताया कि उसके बेटे की मार्कशीट में नाम करेक्शन की समस्या आ रही है। इस पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने तत्काल फोन कर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्व संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिये राजस्व अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर डबरा एसडीएम श्री रूपेश सिंघई सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा है कि डबरा क्षेत्र में कहीं भी गंदा पानी आने की शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए। अगर कहीं पर गंदा पानी आने की शिकायत मिलती है तो तत्काल उस समस्या का निराकरण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते। जन-सुनवाई के दौरान सबसे अधिक शिकायतें नालों पर अतिक्रमण एवं खेत की मेडों पर अतिक्रमण की आईं। कलेक्टर ने सभी शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जन-सुनवाई में भी 71 आवेदनों में से 35 आवेदन दर्ज किए गए। शेष 36 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।