देवरी/सागर (ईएमएस)। रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा 27 जनवरी मंगलवार को महाविद्यालय की परीक्षा संचालन का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने महाविद्यालय मे संचालित विश्वविद्यालयीन परीक्षा कक्ष में जाकर निरीक्षण एवं विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों से संवाद किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने माननीय कुलगुरू का स्वागत किया। परीक्षा प्रभारी/अधीक्षक डॉ. कलम सिंह डुडवे द्वारा कुलगुरू को परीक्षा संचालन से संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। कुलगुरू ने महाविद्यालय की परीक्षा संचालन व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था एवं महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता की सराहना की। प्रो. संतोष मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की विविध पाठ्यक्रम एवं कार्यक्रम जो विद्यार्थियों के लिए संचालित उनके बारे में माननीय कुलगुरू को विशेष जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से आर्यन सिंह राजपूत, महाविद्यालय से डॉ. जी.आर. चौहान, भगवत सिंह पटेल, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. मनीषा पाण्डे, प्रेमनारायण साहू, गगन खत्री, पंकज प्रजापति, शंकर सिंह गौंड़, अबरार खान एवं महाविद्यालयीन परीक्षा के वीक्षण कार्य में कार्यरत् समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। निखिल सोधिया/ईएमएस/2701/2026