बस्ती (ईएमएस)। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अंकुर राज तिवारी ने कैली रोड जामडीह पाण्डेय मंे गीता हासिपटल एण्ड ट्रामा सेन्टर का उद्घाटन किया। कहा कि यह हास्पिटल निश्चित रूप से मरीजों की सेवा में कीर्तिमान स्थापित करेगा। गीता हासिपटल एण्ड ट्रामा सेन्टर के संचालक अमित त्रिपाठी ‘राजन’ ने कहा कि उन्होने अपने मां की स्मृति में अस्पताल खोला है जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगा। बताया कि हास्पिटल में एनआईसीयू, वेटीलेटर, आईसीयू, गायनी और आर्थो के इलाज की व्यवस्था है। अति शीघ्र आयुष्मान की ुसुविधा उपलब्ध हो जायेगी। कहा कि हास्पिटल के पास विशेषज्ञों की पूरी टीम है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से अभिषेक त्रिपाठी, संदीप चौरसिया, अंकित त्रिपाठी, प्रिन्स, अभिनव मिश्र, अमन चौधरी, राघवेन्द्र के साथ ही अनेक लोग और चिकित्सक उपस्थित रहे। ईएमएस / 27 जनवरी 26