क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


-एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और जोरदार नारेबाज़ी कर विरोध जताया - 5-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह—पर कोई ठोस निर्णय न लिए जाने के कारणआंदोलन किया शिवपुरी (ईएमएस) । शिवपुरी में मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। इस आदोलन में विशेष रूप से 5-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह—पर कोई ठोस निर्णय न लिए जाने के कारण यह आंदोलन किया गया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर केंद्र सरकार के कठोर एवं हठधर्मी रवैये के विरोध में मंगलवार को देशभर में बैंककर्मियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की। सरकार द्वारा बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित और पूर्णत: न्यायोचित मांगों—विशेष रूप से 5-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह—पर कोई ठोस निर्णय न लिए जाने के कारण यह आंदोलन किया गया। प्रदर्शन करने वाले बैंक अधिकारी व कर्मचारियों ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई, एलआईसी तथा अधिकांश स्वायत्त एवं सार्वजनिक संस्थानों में पहले से ही 5-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, लेकिन बैंकों के मामले में सरकार दोहरा मापदंड (दोहरेपन) अपना रही है। यही भेदभावपूर्ण नीति बैंककर्मियों के आक्रोश का मूल कारण है। इसी क्रम में शिवपुरी में सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और जोरदार नारेबाज़ी के माध्यम से सरकार की नीतियों का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि वर्षों से दिए जा रहे आश्वासनों के बावजूद आज तक कोई अधिसूचना जारी न होना सरकार की असंवेदनशीलता और टालमटोल को दर्शाता है। इस आंदोलन का नेतृत्व यूएफबीयू की ओर से संजय वर्मा तथा एसबीआईओ की ओर से क्षेत्रीय सचिव हेमंत उपाध्याय ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बैंककर्मी अपने अधिकारों के लिए निर्णायक संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार हैं और यदि सरकार ने शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और अधिक व्यापक और तीव्र किया जाएगा। शिवपुरी में यह हड़ताल पूर्णत: शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं अत्यंत सफल रही, जिसमें सभी बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अभूतपूर्व एकजुटता का परिचय दिया। इस सफल आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिनिधियों में आशीष दुबे, राजकुमार बैरागी, शुभम जैन, अमित कुमार, सुरेंद्र शाह, लक्ष्मी, सतीश माहौर, जितेंद्र, काजल, राजीव नामदेव, राघवेंद्र तोमर, गरिमा शर्मा, निकिता चौहान, सौरभ मदान्र जितेश, अभिषेक शर्मा, हेमंत कोहली, महेश लोधी, आयुष, आदित्य और प्रणव आदि शामिल रहे। रंजीत गुप्ता/27जनवरी2026