- झाबुआ सहित कई नगर, गांव रहे बंद, महारैली निकालकर दिया गया ज्ञापन झाबुआ(ईएमएस)जिले की थांदला विधानसभा के मेघनगर जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सजेली नानजीसात (नान्यासाथ) ग्राम से लगे शासन के वन विभाग के फारेस्ट बीट क्रमांक 75 के समूचे क्षेत्र में हो रही गौ हत्या के मामले में विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आज मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे सर्व हिंदू समाज के आक्रोशित लोगों ने ऐतिहासिक रैली निकाल कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। रैली के पूर्व जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय पर बड़ी जनसभा हुई, जिसमें भगत समाज के अग्रणी धार्मिक नेता कमल महाराज सहित प्रोफेसर के के त्रिवेदी एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इसके उपरांत नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समग्र हिंदू समाज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा, जहां ज्ञापन सौंपा गया। समग्र हिंदू समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि गौ हत्या कर गौमांस की तस्करी करने वाले सभी अपराधियों और उनका संरक्षण करने वालों तथा मामले में जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठौरतम कार्रवाई की जाए। जिले के अनुविभागीय मुख्यालय थांदला में आज मंगलवार हाट बाजार का दिन होने के बावजूद थांदला नगर ऐतिहासिक रूप से बंद रहा। हाट बाजार का दिन होने के बाबजूद पूरे नगर के व्यापारियों द्वारा स्वप्रेरणा से अपने अपने व्यापार प्रतिष्ठान बंद रखते हुए सजेली गौकशी कांड के जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्यवाही की मांग के समर्थन में एकजुटता से खड़े हो गए। थांदला सहित मेघनगर ओर अन्य नगरीय इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग झाबुआ पहुंचे, ओर गौ हत्या मामले में आक्रोश पूर्ण विरोध दर्ज कराया। जिले की थांदला विधानसभा के मेघनगर जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सजेली नानजीसात (नान्यासाथ) ग्राम से लगे शासन के वन विभाग के फारेस्ट बीट क्रमांक 75 के समूचे क्षेत्र में पिछले लंबे समय से हो रही गौ हत्या के मामले में मंगलवार को विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भारी जन सैलाब जिला मुख्यालय पहुंचा, जहां सर्व हिंदू समाज के आक्रोशित लोगों ने ऐतिहासिक रैली निकाल कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। समग्र हिंदू समाज के आव्हान पर आज झाबुआ, थांदला मेघनगर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों ने स्वैच्छिक रूप से अपना व्यवसाय बंद रखते हुए गौकशी मामले में अपना आक्रोश व्यक्त किया। रैली के पूर्व झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पर एक बड़ी सभा हुई, जिसे भगत समाज के अग्रणी धार्मिक नेता कमल महाराज सहित प्रोफेसर के के त्रिवेदी एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह आजाद ने संबोधित किया। सभा में अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि ईसाई, चर्च के माध्यम से जनजातीय समुदाय के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया गया, ओर ये ही धर्मांतरित लोग गौहत्या के जघन्य अपराध में संलिप्त हैं। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा मामले में संलिप्त सभी आरापितों पर ठोंस कार्यवाही नहीं की गई है, तथा कुछ ही आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। आम जनता का ये स्वप्रेरित एतिहासिक बंद अपरोक्ष रूप से इस बात का गवाह है की आम जनता द्वारा अपनी आस्था पर, अपनी भावनाओं पर कुठाराघात सहन नही किया जा सकता। वक्ताओं ने प्रश्न किया कि विभागीय अधिकारियों और उसके नाकारा कारिंदों के संरक्षण, सपोर्ट और मिली भगत के बगैर आखिर कैसे दैवी और माता के रूप में पूजित गौदेवी को काट काट कर गौ-हत्यारों द्वारा लंबे समय तक गौहत्या का जघन्य कृत्य किया जाता रहा? वक्ताओं ने कहा कि यहां मौजूद जिले के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों लोग गौ हत्या कर गौमांस की तस्करी करने वाले अपराधियों और उनका संरक्षण करने वालों पर कठौरतम कार्रवाई की मांग करते हुए इस बात की संतुष्टि चाहते हैं कि शासन प्रशासन द्वारा गौ हत्या में संलग्न सभी आरापितों सहित वन विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी आरोप तय कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी? जिले के विभिन्न हिस्सों से झाबुआ पहुंची करीब सात हजार लोगों की भीड़ को शांतिपूर्ण बनाए रखने में आयोजकों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में उस समय भीड़ आक्रोशित हो गई, जब एडीएम सहित अनुविभागीय दंडाधिकारी वहां ज्ञापन लेने पहुंचे, किंतु जब जब यह घोषणा की गई कि सब लोग शांति पूर्ण तरीके से जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और वहां पर ही ज्ञापन सौंपा जाएगा, तब सभी लोग लोग शांत हुए। ईएमएस/ डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा/27/1/2026