क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


- स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों से की चर्चा सागर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई अभिनव योजना फ्रूट फॉरेस्ट की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आजीविका संवर्धन की ऐसी योजना पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल बननी चाहिए। - कड़ता ग्राम में आंवले का पौधा रोप कर दिया संदेश अपने सागर प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल रहली विकासखंड के ग्राम कड़ता पहुंचे। यहाँ 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किए गए फ्रूट फॉरेस्ट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आंवले का पौधा रोपा। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. से योजना के क्रियान्वयन और इसके दूरगामी परिणामों पर विस्तार से चर्चा की।उल्लेखनीय है कि जिले के सभी 11 विकासखंडों में फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य है जिसमें आधुनिक तकनीक से पौधों के संरक्षण के लिए पूरे क्षेत्र की फेंसिंग और सिंचाई हेतु ड्रिप सिस्टम की स्थापना की जाएगी। इन वनों का प्रबंधन स्व-सहायता समूह की महिलाओं और ग्राम पंचायतों को सौंपा जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ेगा।पूरे प्रदेश में लागू हो ऐसी योजना कलेक्टर की इस पहल को नवाचार बताते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि फलदार पौधों का यह जंगल न केवल पर्यावरण को शुद्ध करेगा, बल्कि आने वाले समय में ग्रामीणों की आय का मुख्य जरिया भी बनेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि पौधों की उत्तरजीविता (नैतअपअंस) सुनिश्चित करने के लिए उनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाए।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, एसडीएम कुलदीप पाराशर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे । निखिल सोधिया/ईएमएस/27/01/2026