क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


फेडरेशन को और सुदृढ़ सक्रिय करने का लिया संकल्प जबलपुर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के रामपुर स्थित कार्यालय में 77 वें गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय महापर्व पर प्रति बर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम यू के पाठक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। ध्वजारोहण फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक, दिनेश दुबे, अनूप वर्मा,उमाशंकर दुबे ने किया । इस अवसर पर उपस्थित सभी ने फेडरेशन से ज्यादा से ज्यादा कमचारियों को जोड़कर सुदृढ़ और बेहतर ढंग से क्रियाशील करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने देश की स्वतंत्रता में अपनी आहूती देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियो को याद कर उनके चरणों में नमन किया। श्री पाठक ने फेडरेशन की स्थापना से शिखर तक पहुंचाने वाले महान आदर्श संस्थापक महामंत्री स्वगीर्य श्री डी पी पाठक जी और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले फेडरेशन के हर जांबाज सम्माननीय जनों को नमन किया। फेडरेशन एक राज्य स्तरीय संगठन है,आज पूरे प्रदेश में हर फेडरेशन के कार्यालय में फेडरेशन के सम्माननीय पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया है यह फेडरेशन के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर संकल्प लिया कि फेडरेशन को और अधिक मजबूत कर पूर्व की भांति क्रियाशील करने सभी मिलकर हरसंभव प्रयास, कार्य करें एवं अपना सहयोग दे। राकेश डी पी पाठक ने सरकार द्वारा बिजली कंपनियों में नयी भर्ती की स्वीकृति और कैशलेश बीमा प्रारंभ कराने और 20 वर्षों के बाद फ्रिंज बेनीफिट स्वीकृत करने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों बाद बिजली कंपनियों में भर्ती हो रही है। अतः 15 वर्षों से बिजली कंपनियों में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए और 15 वर्षों से कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों को भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। अनुकम्पा नियुक्ति नियमित पद पर की जाना चाहिए। 2012 के पूर्व निधन हुए‌ सभी जनों के परिवार जनों को भी अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएं। लाइन परिचारकों की सेवा निवृत्त आयु 62 बर्ष की जाएं। वेतन विसंगति दूर की जाएं।राज्य के बटवारे की धारा 49 (6) के नाम पर वर्षों से दोनों राज्यों के लाखों पेंशनर्स के साथ हों रहे भेद-भाव को बंद किया जाए। राज्य सरकार द्वारा नियमित कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता, महंगाई राहत, परिवार पेंशन राहत एक साथ दी जाना चाहिए। इस सबके लिए हमें फेडरेशन को और अधिक मजबूत कर अपनी सकारात्मक सोच के साथ शासन और बिजली प्रबंधन के समक्ष अपना पक्ष रखना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के दबंग नेता श्री यू.के.पाठक जी ने करते हुए कहा कि आप फेडरेशन से जुड़िए फेडरेशन आपके लिए हर समय खड़ा मिलेगा, बुलंदी से आपकी आवाज उठाई जाएगी। श्री दिनेश दुबे ने फेडरेशन के इतिहास और वर्तमान में कमचारियों के हित में लगातार किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। दुबे ने सभी से फेडरेशन से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि आज फेडरेशन हर वर्ग के कर्मचारी साथियों की आवाज बन रहा है, अतः आप इससे जुड़िए। इस अवसर पर अनूप वर्मा ने कहा कि सभी कार्यालयों में फेडरेशन के प्रतिनिधि गण सक्रिय हो कर वहां की समस्यायों को बताएं हम सब मिलकर उसका समाधान कराएंगे। श्री उमाशंकर दुबे ने कहा कि हमें हर स्तर पर फेडरेशन के पदाधिकारीयो को सक्रिय कर हर कार्यालय में निरंतर सम्पर्क कर कमचारियों की समस्यायों को प्रबंधन के समक्ष उठाना है। श्री मोहन श्रीवास ने अनुकम्पा नियुक्ति में हो रही भेदभाव पूर्ण नीति को समाप्त कराने के लिए प्रबंधन के समक्ष फेडरेशन का पक्ष रखकर निराकरण कराने को कहा। श्री योगेश पटेल ने कर्मचारियों से निरंतर सम्पर्क अभियान चलाएं जाने और उनकी समस्यायों को सुनने का आग्रह किया। मोहित पटेल ने युवा साथियों से आव्हान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यों को फेडरेशन से जोड़े इस अवसर पर सुधीर मिश्रा, विजय डोंगरे,दीपक मेमने, रणजीत सेन, राजेश मुंडे, संतोष कुमार, शिवकुमार विश्वकर्मा,सुरेश कुमार दुबे, सचिन दुबे, एस के तिवारी, राजेश मिश्रा,शंकर लाल सिंगोरे मार्कंडेय विश्वकर्मा, प्रवीन अंशोरिया, दीपक कश्यप,सचिन दुबे, अर्जुन लोधी, संजय वर्मा, दिलीप यादव, अतुल विश्वकर्मा, योगेश पटेल,दीपक पवार, रमेश कुशवाहा, मोहित पटेल, सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के साथी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन उमाशंकर दुबे ने और आभार प्रदर्शन सुधीर मिश्रा ने किया। ईएमएस/27/01/2026