(इंदौर) इंसियाह की धमाकेदार जीत, अमेरिकी चुनौती को ध्वस्त कर दूसरे दौर में पहुंचीं :: आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर : इंशीर्ष वरीयता प्राप्त तविश और कैरोलिन ने भी दर्ज की आसान जीत, कनिष्क का संघर्ष थमा :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में और यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ जे-60 चैंपियनशिप का आगाज़ मंगलवार को इंदौर टेनिस क्लब के सिंथेटिक कोर्ट पर धमाकेदार मुकाबलों के साथ हुआ। प्रतियोगिता के पहले ही दिन मेजबान मध्यप्रदेश की उभरती सितारा इंसियाह महूवाला ने अपनी आक्रामक खेल शैली का लोहा मनवाते हुए अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी चमक बिखेरी। :: इंसियाह का पावर गेम : टाईब्रेकर में पलटी बाजी :: बालिका एकल के मुख्य दौर के प्रारंभिक मुकाबले में इंसियाह महूवाला ने अमेरिकी खिलाड़ी अंशु माथम को कड़े संघर्ष के बाद 6-0, 7-6(3) से शिकस्त देकर दूसरे दौर में अपनी जगह सुरक्षित की। इंसियाह ने जहाँ पहला सेट एकतरफा अंदाज में जीता, वहीं दूसरे सेट में क्वालीफायर अंशु ने दमदार वापसी कर मुकाबले को टाईब्रेक तक खींचा, किंतु इंसियाह ने निर्णायक मौकों पर बेहतरीन खेल दिखाकर जीत हासिल की। म.प्र. की सोनिया दत्ता को निराशा हाथ लगी, जिन्हें आहिदा सिंह ने 6-2, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। :: वरीयता प्राप्त सितारों का जलवा; अराध्या उलटफेर का शिकार :: बालिका वर्ग के अन्य महत्वपूर्ण मुकाबलों में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों का पूर्ण वर्चस्व परिलक्षित हुआ। कनाडा की शीर्ष वरीय कैरोलिन हार्मंस ने भारत की धानी को 6-0, 6-0 के डबल बैगेल से मात देकर अपनी दावेदारी पुख्ता की, जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त ग्रेट ब्रिटेन की डेविस कापानिक ने वैदेही शुक्ला को 6-1, 6-0 से पराजित किया। इसी क्रम में तीसरी वरीय स्निग्धा कांता ने वारी पाटनकर को 6-1, 6-4 से और आठवीं वरीय तन्वी पांडे ने दिया अग्रवाल को 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। हालाँकि, सातवीं वरीय अराध्या मीना उलटफेर का शिकार बनीं और उन्हें मारिया पटेल के हाथों 6-1, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। :: कनिष्क का मैराथन संघर्ष, तविश ने बरकरार रखी लय :: बालक वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहाँ म.प्र. के क्वालीफायर कनिष्क खथूरिया ने शिवतेज शिरफुले के विरुद्ध तीन सेटों तक मैराथन संघर्ष किया, किंतु अंततः उन्हें 6-1, 5-7, 6-4 से पराजय झेलनी पड़ी। शीर्ष वरीय भारत के तविश पाहवा ने अराध्य महाडे को 6-3, 6-4 से हराकर अपनी लय बरकरार रखी। दूसरी वरीयता प्राप्त तनुष घिलदयाल ने आरव चावला को 7-5, 2-6, 6-3 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया, तो तीसरी वरीय देव विपुल पटेल ने शरन सोमासी को 6-0, 6-0 से मात दी। चौथी वरीय आदित्य मोर ने सुविग्य चौधरी को 6-1, 6-2 और अमेरिका के नियंथ बद्रीनारायणन ने अहान शेट्टी को 6-1, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इससे पूर्व, स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व विधायक रमेश मेंदोला एवं ए.यू. बैंक के विशाल पांचाल के सान्निध्य में हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, सुरेंद्र सिंह गढ़ा, हेमंत पटवा, बी.एस. छाबड़ा, प्रमोद कुमार जैन, अभिमन्यू सिंह गढ़ा और टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर, चीफ रैफरी एंटोन डिसूजा उपस्थित थे। संचालन साजिद लोदी ने किया। प्रकाश/27 जनवरी 2026