:: क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की जोड़ी को दी शिकस्त, लोनावला के अत्याधुनिक बीजेके स्पोर्ट्स सेंटर में हो रही स्पर्धा :: लोनावला/इन्दौर (ईएमएस)। महाराष्ट्र के लोनावला में आयोजित बैडमिंटन इंडिया टेक्निकल ऑफिशियल्स एसोसिएशन (बिटोआ) के वार्षिक अधिवेशन के अंतर्गत खेली जा रही बैडमिंटन स्पर्धा में मध्य प्रदेश के धर्मेश यशलहा और असम के मिहिर रतजन्कर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 20 कोर्ट्स वाले अत्याधुनिक बीजेके स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में धर्मेश और मिहिर की जोड़ी ने महाराष्ट्र के उदय साने और संदीप चौधरी को तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मैच में 12-15, 15-14, 15-13 से पराजित किया। इससे पूर्व, इस जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में प्रवीण कुमार मीणा और अंशुल को 15-6, 15-10 से मात दी थी। प्रतियोगिता के अन्य सेमीफाइनल मुकाबलों में प्रदीप सावंत-सचिन भारती और शशांक कुलकर्णी-नीरज गुप्ता की जोड़ियों ने भी अपनी जगह पक्की की है। एकल वर्ग के मुकाबलों में म.प्र. के धर्मेश यशलहा को गुजरात के विनोद कुंजियां से 6-15, 11-15 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, टेबल टेनिस स्पर्धा में भी धर्मेश, झारखंड के शम्भु शरण सहाय से 8-11, 6-11, 7-11 से पराजित हुए। :: देश का सबसे बड़ा बैडमिंटन स्टेडियम :: अधिवेशन की शुरुआत पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और सेंटर इंचार्ज के.के. चीमा ने की। उन्होंने बताया कि यह 20 कोर्ट्स वाला इंडोर स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया गया है, जिसमें 10 हौआ कोर्ट्स और 5 वुडन कोर्ट्स पर प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। यह देश का सबसे बड़ा बैडमिंटन स्टेडियम है, जहाँ भविष्य में पैरा-बैडमिंटन के प्रशिक्षण की भी विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर बिटोआ अध्यक्ष राजीव मेहता (दिल्ली), सचिव उदय साने, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्भु शरण सहाय (झारखंड), उपाध्यक्ष धर्मेश यशलहा (म.प्र.) और गौरव खन्ना (उ.प्र.) सहित देश भर के तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/27 जनवरी 2026