:: इंदौर, देवास और भोपाल कैंपस में गूँजा राष्ट्रगान, डॉ. डेविश जैन ने युवाओं से किया राष्ट्र निर्माण का आह्वान :: इन्दौर (ईएमएस)। शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित संस्थान प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीआईएमआर) के इंदौर, देवास और भोपाल स्थित परिसरों में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामयी और देशभक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर तिरंगे की आन-बान-शान के साथ विद्यार्थियों ने राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। इंदौर स्थित यूजी कैंपस में प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। समारोह में ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. एस. भाकर और यूजी डायरेक्टर कर्नल एस. रमन अय्यर सहित बड़ी संख्या में फैकल्टी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। झंडावंदन के पश्चात ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं कि पूरा सदन भावविभोर हो उठा। :: संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश :: देवास कैंपस में संस्थान की डायरेक्टर डॉ. आशिमा जोशी ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ते हुए डॉ. डेविश जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए अनुशासन के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। डॉ. आशिमा जोशी ने अपने संबोधन में अधिकारों के साथ-साथ नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। यहाँ कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना राजपूत एवं निकिता अग्रवाल द्वारा किया गया। :: इंजीनियरिंग कैंपस में भी दिखा उत्साह :: इसी क्रम में प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड रिसर्च में सीनियर डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार देशपांडे ने ध्वजारोहण कर उत्सव का नेतृत्व किया। सभी परिसरों में फैकल्टी सदस्यों ने गणतंत्र के महत्व पर अपने विचार साझा किए। यह आयोजन न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि भावी नेतृत्वकर्ताओं के भीतर राष्ट्रवाद की भावना को और प्रगाढ़ करने का माध्यम बना। प्रकाश/27 जनवरी 2026