राज्य
27-Jan-2026


:: यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर हड़ताल; करोड़ों का लेनदेन ठप, गांधी हॉल पर रैली निकाल दर्ज कराया विरोध :: इन्दौर (ईएमएस)। बैंकों में पांच दिवसीय कार्यदिवस लागू करने की प्रमुख मांग को लेकर मंगलवार को इंदौर सहित पूरे देश में बैंककर्मियों ने जोरदार हड़ताल की। इंदौर की लगभग 848 बैंक शाखाओं में से 700 से अधिक शाखाओं में ताले लटके रहे, जिससे करोड़ों रुपये का वित्तीय लेनदेन बुरी तरह प्रभावित हुआ। हड़ताल का सर्वाधिक असर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और ग्रामीण बैंकों में देखा गया। :: सड़कों पर उतरे 4 हजार बैंककर्मी :: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर आयोजित इस हड़ताल में शहर के 4 हजार से अधिक बैंक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। दोपहर में बैंककर्मियों ने जिला कोर्ट के समक्ष एकत्रित होकर एक विशाल रैली निकाली। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गांधी हॉल पहुंची, जहां एक बड़ी विरोध सभा आयोजित की गई। इस दौरान बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त किया। :: जब आरबीआई और स्टॉक एक्सचेंज बंद, तो बैंक क्यों खुले? गांधी हॉल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यूनियन पदाधिकारियों मोहन कृष्ण शुक्ला, कन्हैया पाटीदार और पंकज पोरवाल ने कहा कि जब केंद्र और राज्य सरकार के अधिकांश कार्यालय शनिवार-रविवार बंद रहते हैं, तो बैंकों के साथ भेदभाव क्यों? पदाधिकारियों ने तर्क दिया कि रिजर्व बैंक (आरबीआई) और स्टॉक एक्सचेंज में भी शनिवार को लेनदेन नहीं होता है, ऐसे में बैंकों में भी पांच दिन का कार्यदिवस अनिवार्य रूप से लागू होना चाहिए। वर्तमान में बैंकों में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। :: डिजिटल सेवाओं ने दी राहत :: हड़ताल के कारण चेक क्लियरिंग और कैश काउंटरों पर कामकाज पूरी तरह ठप रहा, जिससे व्यापारिक वर्ग को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बैंकों की डिजिटल सेवाओं, यूपीआई और एटीएम (एटीएम) नेटवर्क पर हड़ताल का विशेष प्रभाव नहीं पड़ा, जिससे आम नागरिकों के छोटे लेनदेन सुचारू रूप से चलते रहे। सभा का संचालन रामदेव सायडीवाल ने किया और आभार नवीन मोदी ने माना। प्रकाश/27 जनवरी 2026