95 लाख 13 हजार रूपये से अधिक का भुगतान न करने वाले 31 बकायादारों की संपत्ति कुर्क एम.पी.नगर क्षेत्र में 36 लाख 26 हजार 806 रूपये की राशि जमा न करने वाले 02 बकायादारों की संपत्तियां कुर्क भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर सहित अन्य करों एवं शुल्कों की वसूली प्रभावी ढंग से की जा रही है साथ ही करों का भुगतान न करने वालों के विरूद्ध संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने गोविंदपुरा एवं मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 07 जोन क्षेत्रों के 31 बड़े बकायादारों के विरूद्ध संपत्तियां कुर्क की। कुर्क संपत्तियों में एम.पी.नगर क्षेत्र की 02 संपत्तियों पर बकाया 36 लाख 26 हजार 806 रूपये सहित अन्य जोन क्षेत्रों की 29 संपत्तियों के भवन स्वामियों द्वारा 58 लाख 86 हजार 115 रूपये की राशि का भुगतान नहीं करने पर संपत्तियां कुर्क कीं। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर मंगलवार को निगम के अमले ने जोन क्र. 10 के वार्ड क्र. 45 के भवन क्र. 231 एम.पी.नगर जोन 02 के बकायादार एच.एन.एम.लिजिन पर संपत्तिकर का बकाया 18 लाख 03 हजार 445 रूपये का भुगतान न करने पर उक्त भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की गई इसी प्रकार भवन क्र. 20 एम.पी.नगर जोन 02 के भवन स्वामी मनोज एवं सुश्री ज्योति सोमवंशी द्वारा 14 लाख 43 हजार 361 रूपये का भुगतान न करने पर उक्त भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की। निगम अमले ने जोन क्र. 05 के अंतर्गत वार्ड क्र. 09 में इस्लामी गेट भवन क्र. 31 के भवन स्वामी हारून खान द्वारा संपत्तिकर की बकाया राशि 58 हजार 844 रूपये का भुगतान न करने पर दुकान कुर्क की गई। इसी प्रकार वार्ड क्र. 14 के अंतर्गत तांगा स्टैण्ड क्षेत्र की मैमूना सुल्तान द्वारा बकाया संपत्तिकर की राशि 02 लाख 67 हजार 658 रूपये का भुगतान न करने पर भवन की कुर्की की गई। निगम अमले ने वार्ड क्र. 23 में भवन क्र. 145 सुल्तानिया रोड की भवन स्वामी सुश्री कलाबाई द्वारा बकायाकर की राशि 01 लाख 12 हजार 430 रूपये का भुगतान न करने पर भवन की 01 दुकान कुर्क की गई। निगम अमले ने जोन क्र. 07 के वार्ड क्र. 31 के अंतर्गत एलजीएफ 07 सिटी ट्रेड संेटर के भवन स्वामी नितिन शर्मा द्वारा बकायाकर की राशि 64 हजार 865 रूपये का भुगतान न करने पर 01 दुकान असेधित की गई साथ ही वार्ड क्र.34 में 18 मालवीय नगर सेंट्रल मार्केट के द्वितीय तल पर दुकान स्वामी सुश्री मोहनी नीरा मल्होत्रा द्वारा बकायाकर की राशि 02 लाख 42 हजार 288 रूपये का भुगतान न करने पर उक्त दुकान असेधित की गई। निगम अमले ने वार्ड क्र. 34 के जहांगीराबाद भवन क्र.09 की भवन स्वामी श्रीमती आमना खातून द्वारा बकायाकर की राशि 53 हजार 169 रूपये जमा न करने पर संपत्ति कुर्क की गई। निगम अमले ने जोन क्र. 13 के अंतर्गत वार्ड क्र. 52 के बावड़िया कला स्थित पारस अर्बन पार्क के स्वामी दिनेश मूलचंदानी द्वारा बकायाकर की राशि 02 लाख 96 हजार 334 रूपये का भुगतान न करने पर क्लब हाउस परिसर कुर्क किया साथ ही वार्ड 52 के ही आकृति सिटी स्थित गोल्ड विला के भवन स्वामी दिलीप शिवहरे द्वारा बकायाकर की राशि 02 लाख 13 हजार 132 रूपये का भुगतान न करने पर गोल्ड विला भवन कुर्क किया गया। वार्ड क्र. 53 जाटखेड़ी खसरा क्र. 418-420 पर बकायाकर की राशि 08 लाख 85 हजार 141 रूपये का भुगतान भवन स्वामी सुश्री राधारानी अग्रवाल द्वारा भुगतान न करने पर 01 डूप्लेक्स कुर्क किया गया तथा वार्ड क्र. 55 में बागमुगालिया रामेश्वरम के भवन क्र. सी248 के भवन स्वामी राजीव ठाकुर द्वारा बकायाकर की राशि 01 लाख 39 हजार 362 रूपये का भुगतान न करने पर 01 हॉल कुर्क किया। निगम अमले ने जोन क्र. 14 के अंतर्गत वार्ड क्र. 61 में 72 बी निर्मल पैलेस के भवन स्वामी प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा बकायाकर की राशि 94 हजार 319 का भुगतान न करने पर किराया असेधन की कार्यवाही की इसी प्रकार भवन क्र. 73-74 के भवन स्वामी पीके शर्मा द्वारा बकाया राशि 01 लाख 53 हजार 543 रूपये का भुगतान न करने पर किराया असेधित किया गया। निगम अमले ने वार्ड क्र. 60 के अंतर्गत 1,1 - 2,3 अमरावर्त खुर्द वैष्णव क्लासिक पर बकाया 01 लाख 83 हजार 183 रूपये का भुगतान न करने पर बिल्डर के फ्लैट को सील करने की कार्यवाही की। वार्ड क्र. 56 के शंकर नगर में भवन स्वामी कमलादेवी पर बकायाकर की राशि 47 हजार 212 रूपये का भुगतान न करने तथा बरखेड़ा पठानी के भवन स्वामी विजय मीणा द्वारा बकायाकर की राशि 31 हजार 382 रूपये का भुगतान न करने पर कुर्की की कार्यवाही की गई। निगम अमले ने जोन क्र. 15 के अंतर्गत वार्ड क्र. 62 के शहनाई गार्डन पटेल नगर के भवन स्वामी एन.एस.गजभिये द्वारा बकायाकर की राशि 04 लाख 75 हजार 559 रूपये का भुगतान न करने पर शहनाई गार्डन कुर्क किया गया। निगम अमले ने वार्ड क्र. 62 में ए 63 सिद्धार्थ लेकसिटी के भवन स्वामी अमित कौटिल्या द्वारा बकायाकर की राशि 01 लाख 25 हजार 158 रूपये का भुगतान न करने पर तथा वार्ड क्र. 64 के कल्पना नगर आवास परिसर की दुकान क्र. 82 के भवन स्वामी महबूब खान द्वारा बकायाकर की राशि 39 हजार 913 रूपये का भुगतान न करने पर संपत्ति कुर्क की गई तथा 5@7 एचआईजी बी सोनागिरी रचना विहार के भवन स्वामी ए.मुखर्जी द्वारा बकाया कर की राशि 28 हजार 252 रूपये का भुगतान न करने पर संपत्ति कुर्क की गई। वार्ड क्र. 66 के 361बी दुर्गेश विहार कालोनी के ठाकुर हरनाम सिंह द्वारा बकाया कर की राशि 41 हजार 185 रूपये का भुगतान न करने पर संपत्ति कुर्क की गई। वार्ड क्र. 67 के सी सेक्टर इंद्रपुरी स्थित भवन स्वामी पी.सी.जैन द्वारा बकाया कर की राशि 04 लाख 47 हजार 221 रूपये का भुगतान न करने पर होस्टल का 01 रूम कुर्क किया। वार्ड क्र. 67 के ही इंद्रपुरी 77 सी सेक्टर के बकायादार बेनी प्रसाद साहू द्वारा बकाया कर की राशि 01 लाख 77 हजार 67 रूपये का भुगतान न करने पर संपत्ति कुर्क की गई। निगम अमले ने सी सेक्टर इंद्रपुरी के भवन क्र. 159 के भाग ए के भवन स्वामी केसर सिंह पर बकाया राशि 03 लाख 09 हजार 08 रूपये का भुगतान न करने पर कार्यालय कुर्क करने की कार्यवाही की एवं 115 सी सेक्टर इंद्रपुरी के पी0सी0जैन, मनीषा द्वारा बकाया कर की राशि 04 लाख 77 हजार 342 रूपये का भुगतान न करने पर 01 दुकान कुर्क की। निगम अमले ने जोन क्र. 16 के वार्ड क्र. 65 में 169 एच सेक्टर औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा के भवन स्वामी बाबा सैनी द्वारा बकायाकर की राशि 76 हजार 82 रूपये, 25ए औद्योगिक क्षेत्र बी सेक्टर के के.पी.इंजीनियरिंग वर्क पर बकाया राशि 63 हजार 666 रूपये, 15 सी सेक्टर औद्योगिक क्षेत्र के काकड़ा रोलिंग मिल्स पर बकाया राशि 05 लाख 21 हजार 864 रूपये का भुगतान न करने पर उक्त तीनों बकायादारों के कार्यालय कुर्क किये गये। इसके अलावा वार्ड क्र.68 एचआईजी 50 ए सेक्टर अयोध्या नगर के भवन स्वामी द्वारा बकाया राशि 01 लाख 16 हजार 823 रूपये का भुगतान न करने पर भवन कुर्क किया तथा वार्ड क्र. 72 में भानपुर विदिशा रोड के मलखान सिंह एवं अशोक कुमार द्वारा बकाया कर की राशि 01 लाख 43 हजार 813 रूपये का भुगतान न करने पर दुकान कुर्क करने की कार्यवाही की गई। हरि प्रसाद पाल / 27 जनवरी, 2026