ट्रेंडिंग
28-Jan-2026
...


श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग से हिमस्खलन (एवलांच) का एक बेहद डरावना वीडियो सामने आया है, जिसने सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग के होटल जोन के ठीक ऊपर पहाड़ों से अचानक बर्फ का एक विशाल सैलाब नीचे की ओर टूटकर गिरा। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चंद सेकंड के भीतर बर्फ के गुबार ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। वीडियो फुटेज में साफ नजर आता है कि ऊंचे पहाड़ों की चोटियों से भारी मात्रा में बर्फ तेजी से नीचे की ओर खिसकती है। कुछ ही पलों में यह एक विशाल सफेद बादल की तरह फैल जाती है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस भयानक घटना में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने राहत की सांस लेते हुए बताया कि बर्फीला सैलाब होटल परिसर से कुछ ही दूरी पर रुक गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों और प्रशासनिक टीमों ने प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया। कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बर्फबारी ने इस तरह की घटनाओं के खतरे को काफी बढ़ा दिया है। सोनमर्ग और उसके आसपास के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में रिकॉर्ड स्तर की बर्फबारी हुई है, जिससे कई स्थानों पर 6 फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है। भारी बर्फ के इस जमाव के कारण पहाड़ी ढलानों पर दबाव बढ़ गया है, जो हिमस्खलन का मुख्य कारण बन रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ताजी बर्फबारी के बाद तापमान में मामूली वृद्धि या तेज हवाएं भी बर्फ की परतों को अस्थिर कर सकती हैं, जिससे अचानक एवलांच की स्थिति पैदा हो जाती है। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने सोनमर्ग सहित कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए पहले ही मध्यम स्तर का अलर्ट जारी किया हुआ है। प्रशासन ने पर्यटकों, स्थानीय निवासियों और होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वे सतर्क रहें और ढलान वाले क्षेत्रों या संवेदनशील पहाड़ियों की ओर अनावश्यक आवाजाही से बचें। वर्तमान स्थिति को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में आवाजाही पर अस्थायी रोक भी लगाई जा सकती है। प्रशासन की टीमें किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं और लगातार बदलते मौसम एवं पहाड़ों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वीरेंद्र/ईएमएस/28जनवरी2026