28-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। शहर में यातायात नियमों के पालन और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर यातायात पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान मोटरसाइकिलों में लगे अवैध मॉडिफाइड साइलेंसरों पर सख्त कार्रवाई करते हुए करीब 100 वाहनों से साइलेंसर जब्त किए गए। जब्त किए गए सभी मॉडिफाइड साइलेंसरों को सिविल लाइन मार्ग पर बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। यह कार्रवाई आम नागरिकों की सुरक्षा, ध्वनि प्रदूषण पर रोक और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से की गई। यातायात पुलिस का कहना है कि तेज आवाज वाले साइलेंसर न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का भी कारण बनते हैं। इस अभियान के माध्यम से गैर-जिम्मेदार वाहन चालकों को सख्त संदेश दिया गया है कि नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात पुलिस कांकेर ने नागरिकों से अपील की है कि वे वाहनों में अवैध संशोधन न करें और यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित एवं शांत वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।