व्यापार
28-Jan-2026
...


सेंसेक्‍स 487, निफ्टी 167 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त पर बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीदारी हावी होने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स 487.20 बढ़कर 82,344.68 पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 167.35 अंक ऊपर आकर 25,342.75 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौर शीर्ष 30 शेयरों में से केवल 8 शेयर ही नीचे आये। वहीं बचे हुए 22 शेयरों में बढ़त रही। आज बीईएल के शेयर सबसे ज्‍यादा 8.90 फीसदी बढ़कर 453 रुपये पर पहुंच गए। वहीं इटरनल के शेयर 5 फीसदी चढ़कर 266 रुपये पर आ गए। बजाज फाइनेंस, फिनसर्व, ट्रेंट और पावरग्रिड शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी ओर मारुति सुजुकी, सनफार्मा, इंफोसिस, एयरटेल के शेयर नीचे आये। आज कारोबार के दौरान मिड और स्‍मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। निफ्टी मिडकैप 100 में 954 अंकों की बढ़त जबकि निफ्टी स्‍मालकैप 100 में 371 अंकों की तेजी रही। आज बाजार पूंजीकर 453.67 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 459.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जिससे करीब 6 लाख करोड़ का लाभ निवेशकों को हुआ है। बाजार जानकारों के अनुसार शेयर बाजार में तेजी का सबसे बड़ा कारण भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच व्यापार करार रहा है जिससे निवेशकों में उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि इस समझौते से निर्यात आधारित सेक्टरों को आगे चलकर फायदा मिल सकता है। इससे पहले आज सुबह बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 81,892 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में इसमें तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,258 अंक पर खुलने के बाद यह 181.40 अंक की बढ़त लेकर 25,356.80 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.43 प्रतिशत गिरा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.48 प्रतिशत चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स लगभग सपाट रहा। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को भी मिश्रित कारोबार हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.41 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.91फीसदीचढ़ा। वहीं, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.83 फीसदी गिर गया। ईएमएस 28जनवरी 2026