खेल
30-Jan-2026
...


विशाखापत्तनम (ईएमएस)। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल चौथे टी20 मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये और केवल 23 रन ही बना पाये। इससे अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप में सैमसन की जगह खतरे में पड़ती जारी है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य पर भी सवाल उठ गये है। सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाये है। ऐेसे में माना जा रहा है कि उनकी जगह टीम20 सीरीज में ईशान किशन को पारी की शुरआत के लिए अवसर मिल सकता है। सैमसन की फॉर्म में निरंतरता की कमी हमेशा से एक मुद्दा रही है। वह चार पारियों में कुल मिलाकर 39 रन बना पाये हैं। पहले तीनों मैच में तेज गेंदबाजों वह चौथे मैच में स्पिनर का शिकार बने। सैमसन के खराब प्रदर्शन के बाद भी हालांकि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और पूर्व खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने उनका समर्थन किया है। मोर्कल का मानना है कि सैमसन सिर्फ एक अच्छी पारी दूर हैं और वह नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत ने कहा है कि उनकी जगह पर ईशान को अवसर मिलना चाहिये। ईशान और ऋषभ जैसे अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण, सैमसन की जगह खतरे में है। ऐसे में चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के पास कई विकल्प मौजूद हैं। इसलिए अगर सैमसन अगले मैचों में अपनी फॉर्म वापस नहीं पाते हैं, तो उनके लिए टीम में बने रहना कठिन हो सकता है। उन्हें अब एक बड़ी पारी खेलकर अपने को साबित करना होगा। इस बार भी वह असफल रहते हैं तो कोई उन्हें टीम में अवसर नहीं दिला सकता। गिरजा/ईएमएस 30 जनवरी 2026