नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के अनुसार इस बार भारतीय टीम अपने टी20 विश्वकप खिताब को बरकरार रखने में सफल रहेगी। शास्त्री का मानना है कि जिस प्रकार का प्रदर्शन भारतीय टीम का इस प्रारुप में रहा है उसको देखते हुए भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है। इससे भारतीय टीम विश्वकप इतिहास में लगातार दो बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन सकती है। है। भारतीय टीम सला 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद से ही अजेय रही है। उसके बाद से ही उसे किसी भी सिरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड 32-5 का है, जो किसी भी विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिए पर्याप्त है। अभी भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में विश्व की नंबर 1 एक टीम है। भारतीय टीम के पास अभी विश्व के सबसे प्रतीभाशाली खिलाड़ी हैं। टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती दोनो ही रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। इन दोनो का सामना करना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल होगा। शास्त्री ने कहा कि टीम की बल्लेबाज और गेंदबाजी के साथ ही फील्डिंग भी काफी अच्छी है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मौजूला चैंपियंस स्पष्ट रूप से जीत के प्रबल दावेदार के तौर पर शुरुआत करेंगे। अगर आप एक-एक खिलाड़ी को देखें, उनकी मौजूदा फॉर्म, मैच फिटनेस और हाल के दिनों में उन्होंने जितना क्रिकेट खेला है, यह सब उन्हें साफ तौर पर पसंदीदा बनाता है। खास तौर पर जब आप उनके शीर्ष क्रम और उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हैं, तो भी वह जीत क प्रबल दावेदार नजर आते हैं। शास्त्री का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में युवा जोश और अनुभवी दोनो ही खिलाड़ियों को शामिल किया है। इससे टीम के लिए विश्व कप जीतना आसान होगा। उन्होंने कहा, कई खिलाड़ियों पर अतीत का कोई बोझ नहीं है। वे अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं और यह उनके लिए अपने स्वाभाविक खेल को खुलकर दिखाने का मौका है। वहीं, दूसरी तरफ आपके पास वेस्टइंडीज में पिछला विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी भी हैं, जो अपने साथ ढेर सारा अनुभव लेकर आए हैं। पूर्व मुख्य कोच ने कहा, टीम में जसप्रीत बुमराह हैं और हार्दिक पांड्या हैं। मुझे लगता है कि हार्दिक इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनमें गेंद व बल्ले दोनों से मैच जिताने की काबिलियत है। इसके अलावा शिवम दुबे का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। गिरजा/ईएमएस 30 जनवरी 2026