31-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय बंजारी, कोरबा में अतिथि व्याख्याता के रुप में कार्यरत जिले के युवा शिक्षाविद मो. नदीम ने काॅमर्स में पीएचडी (डाॅक्टर आफ फिलाॅसफी) की उपाधि हासिल की है। उन्हें श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर से इस उपाधि से नवाजा गया। उन्होंने कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) योजना के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की संतुष्टि का तुलनात्मक अध्ययन, के टाॅपिक पर शोधकार्य पूर्ण कर यह उपाधि प्राप्त की है। डाॅ. नदीम ने अपने गाइड शिक्षक प्रो. अनूप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शोध कार्य पूर्ण किया। इस सफलता पर परिवार, मित्रों एवं कर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।