31-Jan-2026
...


- मकान की बालकनी में मिला था खून से लथपथ हालत में - एयरगन से गोली चलने की आशंका भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के गौतम नगर थाना इलाके में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की सिर में गोली लगने से मौत हो जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मृतक किशोर के परिवार वालो ने पुलिस को बताया है, की शुक्रवार रात करीब 1:50 बजे बच्चा खून से लथपथ हालत में मकान की बालकनी में बेसूध पड़ा नजर आया इसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर पहुचें थे। इलाज के दौरान कमला नेहरू हॉस्पिटल में शनिवार सुबह करीब 11 बजे मासूम ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अफसर रात को ही अस्पताल पहुचं गये थे, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक जेपी नगर में रहने वाले रिजवान लाला मटेरियल सप्लाई का काम करते हैं। उनका 12 साल का बेटा इब्राहिम निजी स्कूल से तीसरी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। काम के चलते उसके पिता से मिलने के लिये देर रात तक अक्सर बाहरी लोग भी आते रहते थे, जिसके कारण परिवार वालो को सोने में अक्सर काफी रात हो जाती थी। परिवार के लोगो ने रात को जब बेटे इब्राहिम को देखा तो वह उन्हें मकान की बालकनी में खून से लथपथ हालत में बेहोश पड़ा मिला। वहीं आसपास खून बिखरा हुआ था। परिजन उसे फौरन ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुचें जहॉ नाजूक हालत में उसे भर्ती कर उपचार शुरु किया गया लेकिन कुछ घंटो बाद ही डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गये। बच्चे की मौत के बाद शनिवार सुबह एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआएना किया। पुलिस जांच में यह साफ हुआ है, कि बच्चे के घर के बाहर आमतौर पर देर रात तक बाहरी युवकों का आना-जाना रहता था। जानकारी के मुताबिक उसके सिर में गोली लगने से मौत हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जॉच और पीएम रिर्पोट आने पर ही यह साफ हो सकेगा की बच्चे की मौत कैसे हुई है। सूत्रो के मुताबिक इस बात की आशंका जताई जा रही है, कि गोली एयरगन से चली, जो बच्चे के सिर में लग गई। जुनेद / 31 जनवरी