जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर संभाग के कटनी शहरी क्षेत्र में स्थित अमकुही की पहाड़ी पर गणतंत्र दिवस के दिन एक नाबालिग लड़की के साथ दो आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने लड़की को रातभर खंडहरनुमा मकान में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ हैवानियत करते रहे। बमुश्किल लड़की आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस तक पहुंची और आपबीती बताई। पुलिस ने लडकी की शिकायत पर अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश आरंभ कर दी है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी के रंगनाथनगर थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी 22 वर्षीय मौसी और मोहल्ले के दो नाबालिग लड़कों के साथ माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित अमकुही की पहाड़ी में घूमने गई थी। तभी एक साथी युवक ने उसके साथ गलत करने का प्रयास किया। इसी दौरान दो युवक मौके पर पहुंचे और नाबालिग युवक से मारपीट कर दी। मारपीट होते देखकर लड़की की मौसी और अन्य दो साथी युवक वहां से भाग निकले। देर शाम तक लड़की जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने यहां वहां खेजबीन के बाद रंगनाथनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने किशेरी को अकेला छोउकर भ्रागे नाबालिग लड़कों से पूछताछ की, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद रंगनाथनगर और माधवनगर पुलिस की टीम अमकुही में रातभर सर्चिंग चलाती रही पर लड़की नहीं मिली। बताया जाता है कि अकेली लड़की को आरोपी खंडहरनुमा मकान में ले गए। वहां एक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि दूसरा बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। रातभर की तलाश के बाद सुबह करीब 5 बजे नाबालिग लड़की अपने आप आरोपी के बंधन से मुक्त होकर पुलिस के पास पहुंची। उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मूताबिक अमकुही पहाड़ी में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफॅतार कर लिया जाएगा। ईएमएस / 31 जनवरी 26