31-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर के सुहागी क्षेत्र में स्थित पन्नी मोहल्ला में बिजली विभाग द्वारा बिना नोटिस या पूर्व जानकारी के क्षेत्र के करीब 50 घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। बिजली गुल होने से यहां के रहवासियों की दिनचर्या पूरी तरह ठप हो गई है। लोगों का कहना है कि वे बिजली की समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पार्षद द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।लगातार हो रही अनदेखी से गुस्साए मोहल्लेवासी एकत्रित होकर सीधे क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी गोटिया के निवास पर पहुंचे और वहां घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग की इस मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। मौके पर तनाव बढ़ता देख प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली चालू नहीं की गई और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपना विरोध प्रदर्शन और तेज करेंगे। ईएमएस / 31 जनवरी 26