सारंगपुर (ईएमएस)। पूर्णिमा के पावन अवसर पर परम्परागत एवं ऐतिहासिक माता बिजासन पालकी (डोली) यात्रा आज रविवार को शुभ मुहूर्त में रात्रि 8 बजे के बाद भव्य रूप से निकाली जाएगी। पालकी में परम्परागत विधि-विधान के साथ माता बिजासन के प्रति स्वरूप की प्रतिमा विराजित की जाएगी। इस अलौकिक यात्रा में क्षेत्र सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। अनादिकाल से चली आ रही इस धार्मिक परम्परा में शामिल होकर श्रद्धालु माता के दर्शन के साथ-साथ उनके दिव्य स्वरूप डोली के दर्शन करते हैं। रात्रि भर चलने वाले जगराते में भक्त माता से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मन्नत मांगते हैं। भव्य आयोजन के दौरान माता की डोली के साथ राजगढ़, इंदौर एवं झालावाड़ से आने वाले किन्नर समुदाय के सदस्य माता के भजनों और बधाई गीतों पर नृत्य करते हुए यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहते हैं। परम्परागत चिरागों (मशालों) की रोशनी में निकलने वाली इस यात्रा में पुजारी परिवार के सदस्यों के साथ ग्राम के गणमान्य नागरिक माता की डोली को अपने कंधों पर उठाकर चलते हैं। टेकरी स्थित माता बिजासन के मुख्य मंदिर से आरती उपरांत प्रारंभ होने वाली पालकी यात्रा में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर सहित जिले भर के पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। पालकी यात्रा के दौरान लगभग 13 प्रमुख चिन्हित स्थलों पर विश्राम किया जाएगा, जहां किन्नर समुदाय द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। माता के जयकारों से रात भर वातावरण भक्तिमय बना रहेगा और पूरा नगर भक्ति रस में डूबा रहेगा। पूर्णिमा की रात श्रद्धालु जहां डोली दर्शन करेंगे, वहीं झूला–सर्कस स्थल पर भी भारी भीड़ उमड़ेगी। बसंत पंचमी से प्रारंभ हुए मेले में रात भर दुकानें खुली रहेंगी, जहां लोग जमकर खरीदारी करेंगे। लगभग आठ घंटे में डोली माता बिजासन के मुख्य मंदिर से राम मंदिर के सामने स्थित माता नवदुर्गा मंदिर पहुंचेगी। वहां आरती के पश्चात डोली पुनः टेकरी स्थित मुख्य मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी, जो मात्र दस मिनट में मंदिर पहुंच जाती है। इस अल्प समय को श्रद्धालु माता की कृपा एवं चमत्कार मानते हैं। डोली को प्रमुख रूप से पुजारी परिवार के सदस्य, ग्राम पटेल, भेरू महाराज पंडाजी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उठाते हैं। ढोल–मंजीरे की थाप पर थिरकते हुए भक्त आस्था भाव से माता की अरदास करते हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से डोली यात्रा में जिले के विभिन्न थानों सहित रक्षित केंद्र से सैकड़ों की संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बसंत पंचमी से लगे मेले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान लीमा चौहान, थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी, एसडीओपी अरविंद सिंह के नेतृत्व में संभाली जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी रोहित बम्होरे, तहसीलदार आकाश शर्मा सहित राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी डोली यात्रा में मौजूद रहेंगे। नरेन्द्र जैन/ 31 जनवरी 26