नरसिंहपुर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के निर्देशन में एम.आई.एम.टी. कॉलेज नरसिंहपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष एवं महिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में समीपस्थ ग्राम तिंदनी (धुबघट गौंड़ी) में सात दिवसीय वार्षिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के द्वितीय दिवस स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। इसके उपरान्त रासेयो परम्परा अनुसार ध्वजवंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात् योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार की कक्षाएं आयोजित की गई। शिविर कार्य योजना अंतर्गत स्वयंसेवकों को मार्च पास्ट एवं ड्रिल के गुण सिखाए गए। रासेयो स्वयंसेवकों के द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन कैम्प एरिया से ग्राम के मुख्य मार्गों पर जनजागरूकता नारों के साथ किया गया। सहायक प्राध्यापक विजेता शर्मा के निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं सामाजिक समरसता विषयों पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की गणमान्य नागरिक श्रीमती अनीता बाई, श्रीमती संगीता चौधरी, श्रीमती राजकुमारी अहिरवार, श्रीमती फूलवती चौधरी, सुश्री निशा चौधरी द्वारा सार्थक विचार व्यक्त किए गए। शासन द्वारा संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं जैसे - बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, साक्षरता, शिक्षा का महत्व, मतदाता जागरूकता आदि विषयों पर ग्राम में जनसम्पर्क अभियान किया गया। समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कैम्प एरिया की साफ-सफाई उपरान्त स्वयंसेवकों ने शिविर में सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया है। शिविर संचालन में नियुक्त रासेयो महिला इकाई प्रभारी श्रीमती आराधना दुबे, पुरुष इकाई कार्यक्रम अधिकारी चन्द्र प्रकाश गुप्ता, एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टि. जितेन्द्र कुमार मिश्रा, राजेश पटेल, ग्रामीण गणमान्यजन, शिविर के स्वयंसेवक तथा प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहीं। आज शिविर के तृतीय दिवस पर रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम के मुख्य स्थानों पर समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत श्रम दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संत रविदास जयंती के अवसर पर रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक समरसता के उद्देश्य से जातिगत भेदभाव और छुआछूत एक अभिशाप विषय पर बौद्धिक विमर्श आयोजित किया जायेगा। सांय कालीन सत्र में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम तथा खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। ईएमएस / 31 जनवरी 26