नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया ने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। कमिंस के साथ-साथ एक और बड़ा बदलाव करते हुए टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को भी स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शियस को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा बिग बैश में शानदार प्रदर्शन के बावजूद स्टीव स्मिथ को अंतिम टीम में जगह नहीं मिली है। स्क्वॉड में शामिल किए गए बेन ड्वार्शियस और बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को लेकर चयनकर्ता टोनी डोडमाइड ने भरोसा जताया है कि ये दोनों खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। डोडमाइड ने बताया कि ड्वार्शियस न सिर्फ तेज गेंदबाजी में विविधता ला सकते हैं, बल्कि शानदार फील्डिंग और लोअर-ऑर्डर बल्लेबाजी से भी टीम को मजबूती देंगे। कमिंस की अनुपस्थिति में ड्वार्शियस को टीम का संतुलन बनाए रखने के लिए एक उपयुक्त विकल्प माना जा रहा है। हेजलवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस जैसे मुख्य खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अब पूरी तरह फिट घोषित किए गए हैं। हेजलवुड एशेज से पहले हैमस्ट्रिंग और अकिलीज की चोट के कारण मैदान से दूर थे, जबकि टिम डेविड हैमस्ट्रिंग समस्याओं से जूझ रहे थे और बिग बैश लीग व पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए। नाथन एलिस भी हल्की हैमस्ट्रिंग चोट के चलते बीबीएल फाइनल और पाकिस्तान दौरे से बाहर थे, लेकिन अब सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। मैथ्यू रेनशॉ को शामिल किए जाने पर डोडमाइड ने कहा कि रेनशॉ ने हाल ही में सभी फॉर्मेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। श्रीलंका में स्पिन मददगार पिचों की संभावना को देखते हुए मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट-हैंड विकल्प के रूप में रेनशॉ टीम को अतिरिक्त मजबूती देंगे। उनका मानना है कि रेनशॉ की बहुमुखी क्षमता और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने की क्षमता टीम को और संतुलन प्रदान करेगी। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने चोटों और फिटनेस चुनौतियों के बावजूद एक संतुलित और प्रतिस्पर्धी टीम मैदान में उतारी है। टीम नए खिलाड़ियों की ऊर्जा और अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा डेविड/ईएमएस 31 जनवरी 2026