खेल
31-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स में शामिल हुए युवा गेंदबाज़ विशाल निषाद अपने विनम्र स्वभाव और सादगी भरे बयान को लेकर चर्चा में हैं। प्री-सीज़न कैंप के दौरान 20 वर्षीय निषाद ने खुलकर कहा कि उनका सपना सिर्फ विराट कोहली का विकेट लेने का नहीं है, बल्कि यह सौभाग्य मिलने पर वह सम्मान में उनके पैर भी छुएँगे। विशाल निषाद ने कहा, “विराट कोहली मेरे आइडल हैं। उनकी सोच, मेहनत और एटीट्यूड ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। अगर मुझे उनका विकेट लेने का मौका मिला, तो मैं जश्न में उनके पैर छुऊँगा।” निषाद की यह बात न सिर्फ क्रिकेट फैंस को पसंद आई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई। विराट कोहली के प्रति उनके सम्मान ने यह साफ कर दिया कि नए खिलाड़ी भले ही आधुनिक क्रिकेट के दौर में आ रहे हों, लेकिन उनके दिलों में वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति आदर आज भी बरकरार है। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षपूर्ण सफ़र का भी जिक्र किया। आर्थिक तंगी के कारण कई बार उन्हें क्रिकेट छोड़ने का विचार आया। उन्होंने बताया, “मैं पिता के साथ मजदूरी करने गया था। मां चाहती थीं कि मैं कोई और काम सीख लूं, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। क्रिकेट ही मेरा सपना था, और मैं उसे छोड़ना नहीं चाहता था।” शुरू में टेनिस-बॉल क्रिकेट खेलने वाले निषाद को एक दोस्त ने प्रोफेशनल लेदर-बॉल क्रिकेट आज़माने की सलाह दी, जिसने उनकी दिशा ही बदल दी। उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय टी20 लीग में उनके शानदार प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स की नज़रें उनकी ओर खींचीं और वहीं से उनकी किस्मत बदली। उन्होंने यह भी बताया कि उनके कोच ने लगातार तीन साल तक उनसे कोई फीस नहीं ली, ताकि वह आर्थिक बोझ से निकलकर सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दे सकें। ऐसे कोच और परिवार का समर्थन ही उन्हें आज आईपीएल के बड़े मंच तक लेकर आया है। पंजाब किंग्स इस युवा तेज़ गेंदबाज़ को एक बड़े संभावित स्टार के रूप में देख रही है। आईपीएल 2026 में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ के सामने विशाल का सामना कैसा होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन उनकी मेहनत, कहानी और विनम्रता ने उन्हें शुरू होने से पहले ही एक खास पहचान दिला दी है। डेविड/ईएमएस 31 जनवरी 2026