राज्य
31-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (एडब्ल्यूपीओ) ने रेल सुरक्षा और पूर्व सैनिकों के पुनर्वास की दिशा में बड़ी पहल करते एक एमओयू साइन किया है जिसके तहत रतलाम मंडल में ट्रैफिक गेटमैन एवं पॉइंट्समैन के पदों पर पूर्व सैनिकों की तैनाती की जाएगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार, इस पहल के माध्यम से लगभग 100 ट्रैफिक पॉइंट्समैन का नियोजन प्रस्तावित है। चयनित पूर्व सैनिकों की भौतिक तैनाती अगले 15 दिनों में शुरू हो जाएगी। यह कदम न केवल रेल परिचालन की सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि पूर्व सैनिकों के अनुभव और अनुशासन का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित करेगा। इस पहल के साथ ही रतलाम मंडल पश्चिम रेलवे का पहला ऐसा मंडल बन गया है, जिसने इस तरह का एमओयू किया है। आनंद पुरोहित/ 31 जनवरी 2026