राज्य
31-Jan-2026
...


* भावुक हुए भरत गंगोत्री, नम आँखों से दी अजित पवार को श्रद्धांजलि ‎उल्हासनगर, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार का बीते दिनों बारामती में हुए प्लेन क्रेश में अकस्मात निधन हो गया। उनके निधन से महाराष्ट्र ही नहीं देशभर में शोक छाया हुआ है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उल्हासनगर जिलाअध्यक्ष भरत गंगोत्री द्वारा शनिवार दिनांक 31 जनवरी को शाम 5.30 बजे से शाम 7 बजे तक कैंप तीन स्थित सपना गार्डन के पास सिंधुभवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान भरत गंगोत्री इस कदर भावुक हो गए की वे ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। उन्होंने बस इतना ही कहा कि आज मैं जो भी हूँ दादा की वजह से ही हूँ, दादा का आशीर्वाद ही है जिससे मैं राजनीति में यहां तक पहुंच पाया हूँ। वो हमारी ताकत थे, उनका आशीर्वाद सदैव हम पर रहा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भरत गंगोत्री ने लिखा, 28 जनवरी 2026... वो काला दिन, जब बारामती के आसमान में हमारा *अजितदादा* हमसे हमेशा के लिए छिन गया. एक छोटी-सी उड़ान... एक सेकंड का हादसा... और महाराष्ट्र का वो चेहरा, वो मुस्कान, वो स्पष्ट आवाज़, वो किसान का साथी, वो युवा का मार्गदर्शक, वो हम सबका दादा-सदा-सदा के लिए चुप हो गया। पाँच जिंदगियाँ... पाँच सपने... पाँच परिवारों का सहारा... सब कुछ जलकर राख हो गया। अजितदादा सिर्फ नेता नहीं थे। वे वो थे जो रात-दिन महाराष्ट्र की हर गली गांवकूंचे में घूमते, किसान की पीठ थपथपाते, युवा को सपने दिखाते, और हर मुश्किल में कहते - कालजी नको, मी आहे ना! वे वो थे जिनकी हँसी में पूरा महाराष्ट्र हँसता था... और जिनके दर्द में आज पूरा महाराष्ट्र रो रहा है। आज उनकी कुर्सी खाली है... उनका फोन बंद है... उनका घर सूना है... और हमारा दिल... हमारा दिल तो बस टुकड़ों में बिखर गया है। संतोष झा- ३१ जनवरी/२०२६/ईएमएस