राज्य
31-Jan-2026
...


:: धनखेड़ी में 281 करोड़ के सुपर प्रोजेक्ट का आयुक्त ने किया मुआयना; ठेकेदार को अल्टीमेटम - संसाधन बढ़ाएं, काम में देरी अब बर्दाश्त नहीं :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर को जल प्रबंधन में आत्मनिर्भर बनाने और कान्ह नदी को पुनर्जीवित करने के अभियान ने अब रफ्तार पकड़ ली है। अमृत 2.0 योजना के तहत ग्राम धनखेड़ी में बन रहे 80 एमएलडी क्षमता के विशाल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने सघन निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिंहस्थ-2028 की सफलता और कान्ह नदी की स्वच्छता इस प्रोजेक्ट की सफलता पर टिकी है, इसलिए इसे समय-सीमा में पूरा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्राउंड जीरो पर कार्य की वर्तमान स्थिति देख आयुक्त ने असंतोष व्यक्त किया और ठेकेदार फर्म को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर लेबर, आधुनिक मशीनरी और तकनीकी विशेषज्ञों की संख्या तत्काल बढ़ाई जाए। आयुक्त ने दो-टूक कहा कि काम में सुस्ती बरतने वाली एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा मानकों का हवाला देते हुए कहा कि निर्माण की गुणवत्ता और श्रमिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। :: उपचारित जल से लहलहाएंगे किसानों के खेत :: इस परियोजना को केवल ड्रेनेज निकासी तक सीमित न रखते हुए, आयुक्त ने इसके सस्टेनेबल मॉडल पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्लांट से निकलने वाले उपचारित (ट्रीटेड) पानी का उपयोग सिंचाई के लिए सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए उन्होंने तत्काल सर्वे कराने के आदेश दिए ताकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को दूर किया जा सके और साफ पानी की बर्बादी को रोका जा सके। :: 163 किमी लंबा बिछेगा सीवर का जाल :: प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, अमृत 2.0 योजना के पैकेज-1 के तहत इस महत्वपूर्ण परियोजना पर कुल 281.3 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें 80 एमएलडी के प्लांट के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में 163 किलोमीटर लंबा सीवरेज नेटवर्क प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आशीष पाठक और कार्यपालन यंत्री अश्विनी जनवदे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिन्हें सीवर नेटवर्क के सर्वे को त्रुटिहीन बनाने की हिदायत दी गई। प्रकाश/30 जनवरी 2026