विगत 30 दिनों में चोरी के 91 वाहन जप्त भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा विगत 30 दिनों के दौरान प्रदेशभर में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करते हुए सख्त एवं सुनियोजित कार्यवाही की गई है। जिले की पुलिस टीमों द्वारा सतत निगरानी, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र तथा अंतर-जिला समन्वय के माध्यम से वाहन चोरी के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। इन कार्यवाहियों के दौरान आदतन एवं अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोहों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए 81 मोटरसाइकिलें, 03 कार, 03 ई-रिक्शा एवं 04 ट्रैक्टर-ट्रॉली/रोटावेटर सहित कुल 91 चोरी हुए वाहनों को जब्त किया है। प्रमुख कार्यवाहियां ग्वालियर- 17 मोटरसाइकिलें एवं 01 कार बरामद ग्वालियर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार की गई कार्यवाहियों के अंतर्गत वाहन चोरी के कई प्रकरणों में मुखबिर एवं सीसीटीवी कैमरों की सहायता से सफल खुलासा कर वाहन चोरों को पकड़ते हुए कुल 17 मोटरसाइकिलें एवं 01 कार बरामद की हैं। इंदौर- 13 मोटरसाइकिलें जब्त वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु की गई कार्यवाही के तहत इंदौर शहर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। संदिग्ध वाहन की जांच में फर्जी नंबर प्लेट पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों एवं एक विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लिया गया, जिनकी निशानदेही पर चोरी की 13 मोटरसाइकिलें, अनुमानित मूल्य लगभग 14 लाख रुपये की जप्त की गईं। मंदसौर-14 मोटरसाइकिलें एवं 01 चार पहिया वाहन जब्त मंदसौर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोहों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान के कंजर गिरोह से जुड़े शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की 07 मोटरसाइकिलें एवं 01 चार पहिया वाहन बरामद किया है। इसके अलावा एक अन्य कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की 04 मोटरसाइकिलें तथा थाना दलौदा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 03 मोटरसाइकिल जब्त की है। इस प्रकार मंदसौर पुलिस ने चोरी के कुल 15 वाहन जप्त किए हैं। भोपाल- 09 दुपहिया वाहन जब्त भोपाल पुलिस ने शहरी एवं रेल परिक्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगातार सख्त कार्यवाही की है। भोपाल पुलिस ने शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में एक्टिवा चोरी के आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर चोरी की 1 एक्टिवा जप्त की। इसके अतिरिक्त जीआरपी भोपाल ने रेलवे स्टेशन एवं आसपास क्षेत्रों में सक्रिय वाहन चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चोरी की 03 मोटरसाइकिलें तथा जीआरपी इटारसी ने चोरी करने वाले शातिर चोर एवं विधि विरुद्ध बालक साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। उक्त सभी मामलों में कुल 9 वाहन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। उज्जैन- 05 मोटरसाइकिलें जब्त उज्जैन पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में माधवनगर थाना क्षेत्र से 02 बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 04 दोपहिया वाहन जप्त किए हैं। वहीं बड़नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस प्रकार उज्जैन पुलिस ने कुल 5 मोटरसाइकिलें जब्त की है। नर्मदापुरम, सागर, नीमच में 04- 04 और गुना में 03 मोटरसाइकिलें जब्त नर्मदापुरम की इटारसी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी एवं चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 04 मोटरसाइकिलें, सागर पुलिस ने वाहन चोरी की 04 घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए नाबालिगों सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 04 मोटरसाइकिलें तथा नीमच पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकिलें एवं अन्य सामग्री, गुना पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का त्वरित खुलासा करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही कर कुल 03 मोटरसाइकिलें बरामद की है। दमोह एवं छिंदवाड़ा- 02-02 मोटरसाइकिलें जब्त दमोह पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 02 मोटरसाइकिलें तथा छिंदवाड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद की है। सीहोर, दतिया, खंडवा एवं मुरैना- ट्रैक्टर ट्रॉली, मोटरसाईकिलें, बोलेरो एवं रोटावेटर जब्त सीहोर पुलिस ने वाहन चोरी के प्रकरणों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय वाहन चोरों को चिन्हित कर मोटरसाइकिल चोरी के एक प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई 01 मोटरसाइकिल, रेहटी क्षेत्र में ट्रैक्टर एवं धान से भरी ट्रॉली चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 01 ट्रेक्टर ट्रॉली तथा पार्वती क्षेत्र अंतर्गत बोलेरो पिकअप वाहन चोरी की घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर 01 बोलेरो वाहन सहित कुल 3 वाहन जप्त किये है। दतिया पुलिस ने अंतर्राज्यीय ट्रॉली चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, 1 मोटरसाइकिल एवं नगद राशि जब्त कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खंडवा पुलिस ने रोटावेटर चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 1 ट्रैक्टर एवं रोटावेटर जप्त किया है। इसी प्रकार मुरैना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 1 ट्रैक्टर, अवैध हथियार बरामद किए है। इसके अतिरिक्त एक अन्य वाहन चोरी के प्रकरण में पुलिस ने 01 मोटरसाइकिल एवं 01 एक्टिवा जप्त की है। छतरपुर एवं कटनी- ई-रिक्शा जब्त छतरपुर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर ई-रिक्शा बरामद किया है। इसी प्रकार कटनी पुलिस ने भी ई-रिक्शा चोरी के प्रकरणों में संगठित तरीके से कार्यवाही करते हुए मामा-भांजे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 02 ई-रिक्शा जप्त किए हैं। विदिशा विदिशा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी गई एक कार को बरामद किया है। हरि प्रसाद पाल / 31 जनवरी, 2026