नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वह केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ अपनी पार्टी और उसके नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन की जीत देखना चाहते हैं। सांसद थरूर ने कहा कि वह अपनी पार्टी और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की जीत के लिए प्रचार करुंगा। उन्होंने फिर कहा कि उनकी सिर्फ एक ही पार्टी है कांग्रेस और मीडिया को अब ये सवाल बार-बार पूछना बंद करना चाहिए। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरुर ने कहा कि वह कांग्रेस में ही रहने वाले और कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं (केरल में) चुनाव प्रचार का हिस्सा बनूंगा और यूडीएफ की जीत के लिए दिन-रात काम करूंगा। थरूर ने अपनी शिकायतों के समाधान के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, इसके बाद उन्होंने कहा कि सब ठीक है और सब एक साथ हैं। थरूर हाल ही में कोच्चि में कार्यक्रम में उनके साथ हुए व्यवहार और केरल में कुछ नेताओं द्वारा उन्हें दरकिनार करने के प्रयासों से नाराज थे। यह मुलाकात केरल विधानसभा चुनाव से पहले हुई, जो कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस पिछले 10 साल से राज्य में विपक्ष में है और इस बार वह जीत हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है। आशीष दुबे / 31 जनवरी 2026