वाराणसी,(ईएमएस)। नशीले कफ सिरप तस्करी के संगठित अपराध पर सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर रैकेट के सरगना भोला प्रसाद जायसवाल की करीब 6 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई। शनिवार को एसआईटी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोनभद्र पुलिस की टीम वाराणसी पहुंची और विभिन्न स्थानों पर स्थित संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार, जायसवाल नशीले कफ सिरप के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल का पिता है और लंबे समय से अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है। इसके पहले भी सोनभद्र पुलिस द्वारा भोला जायसवाल की 28.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। लगातार हो रही कार्रवाई से आरोपी और उसके नेटवर्क पर शिकंजा कंसता दिख रहा है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि शनिवार को की गई कार्रवाई में आरोपी एवं उसके परिजनों की कुल सात अंचल संपत्तियां, चार वाहन और बैंक खातों में जमा धनराशि को कुर्क किया है। इन सात अचल संपत्तियों की कुल कीमत करीब 4 करोड़ 55 लाख 2 हजार 762 रुपये आंकी गई है। वहीं चार वाहनों की कीमत करीब 51 लाख 16 हजार रुपये है। इसके अतिरिक्त बैंक खातों में जमा 70 लाख 99 हजार 228 रुपये की धनराशि को भी सीज किया गया है। ये सभी संपत्तियां वाराणसी के मड़ौली और भरलाई (तहसील सदर) तथा जगदीशपुर (तहसील पिंडरा) क्षेत्र में स्थित हैं। पुलिस ने इन संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर विधिक प्रक्रिया के तहत कुर्की की कार्रवाई पूरी की। इस प्रकार 31 जनवरी 2026 को की गई इस कार्रवाई में कुल 5 करोड़ 77 लाख 17 हजार 990 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। आशीष दुबे / 31 जनवरी 2026