क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


सागर (ईएमएस)। कलेक्टर संदीप जी आर ने अधिकारियों के साथ लोअर चंदिया डैम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, एसडीएम नवीन ठाकुर, जल संसाधन विभाग अखिल बिरथरे सहित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर संदीप जी आर शाहगढ़ विकासखंड पहुंचकर चंदिया डैम पहुंचे जहां उन्होंने चंदिया बांध का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस बांध की मरम्मत करने के लिए कार्य योजना तैयार की जावे जिससे कि सिंचाई के साथ पेयजल भी उपलब्ध हो सकेगा और शाहगढ़ की समस्या का निदान हो सकेगा। कलेक्टर संदीप जी आर ने बांध का निरीक्षण करते हुए कहां की यह डेम अत्यधिक महत्वपूर्ण है इसकी मरम्मत के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। जल संसाधन विभाग के अखिल बिरथरे ने बताया कि यह लोअर चंदिया डैम 1926 में बना जिसमें कैचमेंट एरिया 80 स्क्वायर किलोमीटर का है जिसमें भराव क्षमता 5.86 एमसीएम की है जिसमें से 5.77 एमसीएम पानी दिया जाता है उन्होंने बताया कि इस 0.09 एमसीएम जल भराव क्षमता है इस बांध से 2250 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है इसी प्रकार उन्होंने बताया कि इसी लोअर चंदिया डैम के ऊपर अपर चंदिया डैम बना हुआ है जिसमें 8.86 एमसीएम पानी का भराव होता है जिसमें से 7.96 एमसीएम पानी लोअर चंदिया में भेज कर सिंचाई की जाती है। दोनों बांध से 13.73 एमसीएम पानी प्राप्त होता है उन्होंने बताया कि इस बांध की मरम्मत होने पर एवं जो नहर बनी हुई है उनकी मरम्मत होने पर और भी भूमि संचित हो सकेगी और पेयजल की समस्या भी दूर होगी उन्होंने बताया कि इस बांध की कार्य योजना ड्रिप के अंतर्गत तैयार की जा कर केंद्र सरकार सी डब्लू सी को भेजी जा चुकी है, उनके द्वारा उठाई गई आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह डेम चांद के आकार का है जिससे इसका नाम चंदिया पड़ा। निखिल सोधिया/ईएमएस/31/01/2026