क्षेत्रीय
31-Jan-2026
...


- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत कामाख्या देवी जा रहे श्रृद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्रेन को किया रवाना सागर (ईएमएस)। सागर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 279 तीर्थ यात्रियों को कामाख्या देवी के दर्शन के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पुष्प वर्षा कर शुभ कामनाएं देते हुए ट्रेन को रवाना किया। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्रवण कुमार की तरह हर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रहे है।आधुनिक युग में, जहां लोग अपने काम में व्यस्त हैं, इस प्रकार की योजनाएं बुजुर्गों के लिए एक वरदान हैं। मैं आशा करता हूं कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बुजुर्गों को मिलेगा और वे अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में आकर भी आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर सकेंगे। बल्कि उन्हें समाज में सम्मान और आत्मसम्मान भी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा प्रदान करना है। इस योजना के तहत, 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 60 से अधिक विकलांगता वाले लोगों को भारत के किसी एक तीर्थ स्थल की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी।इस योजना के माध्यम से, सरकार ने बुजुर्गों की इच्छाओं को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यात्रा के दौरान, सरकार द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसमें विशेष रेल से यात्रा, खाने-पीने की व्यवस्था, पहनने के लिए आवश्यक वस्त्र, आवश्यकता अनुसार बस की यात्रा, गाइड और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, किसान सम्मान निधि, पी.एम.आवास योजना, कन्यादान योजना जैंसी अनेकों योजनाओं से हर व्यक्ति का विकास कर रही है। हमारे मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव का संकल्प है कि हर व्यक्ति को योजनाओं से जोड़कर लाभांवित किया जाये। जिसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दी। सभी यात्रियों ने मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव, मंत्री श्री राजपूत भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री राजपूत ने यात्रियों से कहा कि यात्रा में कोई भी परेशानी हो तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। सारी सुविधाएं श्रृद्धालुओं के लिए सरकार की तरफ से की गई हैं। इस अवसर पर डाॅ.वीरेंद्र पाठक, विनोद कपूर, पार्षद रूपेश यादव, बाबू सिंह, अनिल श्रीवास्तव, शुभम् जैन, रामेंद्र परिहार, अभिमन्यु, अर्पित, राजू पटैल, अजय राजपूत,चंद्रेश ठाकुर टीला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। निखिल सोधिया/ईएमएस/31/01/2026