राष्ट्रीय
31-Jan-2026


अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं भुज स्‍टेशनों के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्‍या 09037 बांद्रा टर्मिनस – भुज द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को 26 फरवरी, 2026 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09038 भुज–बांद्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को 27 फरवरी, 2026 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09037 एवं 09038 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 01 फरवरी, 2026 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। सतीश/31 जनवरी