राज्य
09-Oct-2022
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी के अपराध जगत में नाबालिगों के शामिल होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अपराध की दुनिया में नाबालिगों का डराने वाला आंकड़ा सामने आया है। एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में वर्ष-2021 में आपराधिक वारदातों में 2643 नाबालिग दिल्ली पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में पकड़े थे। वर्ष-2020 में यह आंकड़ा 2455 था। इसमें लगभग 8 फीसदी की बढ़ोत्तरी साल 2021 में दर्ज की गई। पिछले सप्ताह 12 वर्षीय बच्चे के साथ नाबालिगों ने सामूहिक कुकर्म के बाद उसके निजी अंग में रॉड डाल दी थी। वहीं भलस्वा डेयरी के मुकंदपुर पार्ट 2 इलाके में बीते बुधवार को इंस्टाग्राम पर अभद्र कमेंट करने से नाराज एक लड़की ने नाबालिग भाई और दोस्तों से दो लोगों की चाकुओं से गोदकर हत्या करवा दी। हालात यह है कि दिल्ली में औसतन 8 नाबालिग हर रोज किसी न किसी वारदात को अंजाम देने के आरोप में पकड़े जा रहे हैं जिनमें से 3 परतो गंभीर श्रेणी के अपराध को अंजाम देने का आरोप है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 19 महानगरीय शहरों में दिल्ली में नाबालिगों द्वारा किए गए अपराधों की संख्या सबसे ज्यादा है। जहां पर 2455 नाबालिगों ने अपराधों को अंजाम दिया। उसके बाद चेन्नई में 773 और अहमदाबाद में 483 मामले सामने आए हैं।