अंतर्राष्ट्रीय
19-Jan-2023
...


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कनाडा के वॉटर लू का है ब्रिटेन का नहीं ओटावा (ईएमएस)। एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें केले के पत्तों पर अफसर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। मीडिया के अनुसार लोगों ने दावा किया कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पोंगल पार्टी है! अफसर केले के पत्तों पर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले बीते पोंगल त्योहार के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग दक्षिण भारत का परंपरागत खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया गया कि यह वीडियो लंदन का है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पोंगल के अवसर पर लंच पार्टी दी थी जिस दौरान यह वीडियो रेकॉर्ड किया गया लेकिन यह दावा गलत था। वायरल वीडियो की यह है सच्चाई चूंकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जड़ें भारतीय संस्कृति से जुड़ी हैं और वह हिंदू हैं इसलिए उनकी पोंगल लंच पार्टी के दावे पर लोगों ने आसानी से भरोसा कर लिया। वीडियो में कुछ विदेशी महिलाएं और पुरुष दक्षिण भारतीय खाना परंपरागत तरीके से खाते नजर आ रहे हैं। शुरुआती दावे में कहा गया कि यह वीडियो लंदन में ऋषि सुनक की लंच पार्टी का है जिसका आयोजन पोंगल के मौके पर किया गया था। वास्तव में यह वीडियो कनाडा के वॉटरलू का है। इस भोज का आयोजन तमिल कल्चर एसोसिएशन की ओर से किया गया था। इस दौरान पुलिस और कई अन्य अधिकारी केले के पत्ते पर पारंपरिक खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। पोंगल को थाई पोंगल भी कहा जाता है जिसे पूरी दुनिया में मुख्य रूप से तमिल मनाते हैं। इस बात की पुष्टि की गई है कि वाटरलू के नेता रीजनल मेयर काउंसलर और पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पोंगल दावत का हिस्सा थे। दिलीप/ईएमएस 18 जनवरी 2023