अंतर्राष्ट्रीय
20-Jan-2023
...


वाशिंगटन (ईएमएस)। एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है तब से ही इसके बुरे दिन शुरु हो चुके हैं। मस्‍क के लिए भी ट्विटर खरीदना अभी तक मुनाफे का सौदा साबित नहीं हुआ है। जिस वक्त मस्‍क ने ट्विटर को खरीदा था तब वे दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे और अब महज कुछ ही महीनों में मस्क से दुनिया के सबसे रईस इंसान का ताज छिन चुका है। ट्विटर के ऑफिसों का किराया भी मस्‍क ने नहीं चुका सके है। अब मस्‍क सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय की कुछ चीजों की नीलामी करने को मजबूर हैं। इस नीलामी में ट्विटर ऑफिस के सोफा कुर्सी सजावटी सामान और रसोई उपकरणों सहित 631 वस्तुओं को रखा गया है। नीलाम हो रही संपत्तियों में ट्विटर का लोगो भी है। नीलामी कर रही एजेंसी के मुताबिक 27 घंटे की इस ऑनलाइन नीलामी में यह ट्विटर बर्ड स्‍टैच्‍यू 100000 डॉलर यानी 8125000 रुपये में बिका है। वहीं ट्विटर बर्ड लोगो की शेप वाली 10 फुट ऊंची निओन लाइट 40000 डॉलर में नीलाम हुई है। इस नीलामी में लग्जरी सोफा लाउंज कुर्सी और लंबे प्रेसवार्ता टेबल को भी रखा गया। एर्गोनोमिक डेस्क टीवी साइकिल से चलने वाले चार्जिंग स्टेशन पिज्जा ओवन और एक सजावटी प्लांटर भी नीलामी में रखा गया है। नीलामी में इटली की कंपनी ला मार्जोको द्वारा बनी एस्प्रेसो मशीनों को भी रखा गया है। अब तक एक मशीन की बोली 11000 डॉलर यानी 894096 रुपये लगाई गई। इस ऑनलाइन नीलामी में 20000 लोगों ने पंजीकरण कराया था। नीलामी का संचालन करने वाली हेरिटेज ग्‍लोबल का कहना है कि पिछले 90 वर्षों में उनकी कंपनी द्वारा आयोजित यह सबसे बड़ी नीलामी है। मस्‍क ट्विटर ने सैन फ्रांसिस्‍को ऑफिस का किराया नहीं चुकाया था। किराया लेने के लिए बिल्डिंग के मालिक कोर्ट पहुंच गए हैं। इसतरह सिंगापुर स्थित ट्विटर के एशिया-पैसेफिक कार्यालय में भी काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी ने ऑफिस खाली करने को कह दिया और उन्‍हें घर से ही काम करने की हिदायत दी है। आशीष/ईएमएस 20 जनवरी 2023