व्यापार
24-Jan-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे टूटकर 81.68 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से हालांकि रुपए का नुकसान सीमित रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.48 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 81.68 प्रति डॉलर पर आ गया। सोमवार को रुपया 81.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि पूंजी बाजार से विदेशी कोषों की निकासी का स्थानीय मुद्रा पर असर पड़ रहा है।