ट्रेंडिंग
02-Jan-2026
...


- उत्तराखंड से बिहार तक मचा राजनीतिक बवाल - बिहार महिला आयोग ने लिया संज्ञान अल्मोड़ा/पटना (ईएमएस)। उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है। वीडियो में वे यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि “बिहार में लड़की 20–25 हजार में मिल जाती है”, जिस पर देशभर में कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। यह बयान न केवल महिलाओं की गरिमा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि मानव तस्करी और दहेज जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों की ओर भी इशारा करता है। यह मामला अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा का बताया जा रहा है, जहां गिरधारी लाल साहू भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। वीडियो में वे कुछ युवकों पर शादी न होने को लेकर तंज कसते नजर आते हैं और एक कार्यकर्ता से कहते हैं, “चलना हमारे साथ, हम तुम्हारी शादी करवा देंगे।” इसके बाद बिहार को लेकर दिया गया विवादित बयान सामने आता है, जिसे लेकर तीखी आलोचना हो रही है। इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मंत्री के पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राजद नेताओं का कहना है कि इस तरह के बयान महिलाओं के प्रति घृणित सोच को दर्शाते हैं और समाज में गलत संदेश देते हैं। वहीं, बिहार भाजपा भी इस बयान से असहज नजर आई। पार्टी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बयान को “फूहड़ और निंदनीय” बताते हुए कहा कि इससे बिहार और वहां की महिलाओं की छवि को ठेस पहुंची है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी इस बयान की आलोचना की है। जदयू नेताओं का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पद से जुड़े लोगों के परिजनों को भी सार्वजनिक मंचों पर बोलते समय जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि मंत्री के पति को नोटिस जारी किया जाएगा और उनसे पूरे मामले पर जवाब तलब किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं को “खरीदने-बेचने” जैसी मानसिकता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो आगे की कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। विवाद बढ़ने के बाद गिरधारी लाल साहू ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनका बयान गलत संदर्भ में लिया गया और उनकी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। फिलहाल यह मामला राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बना हुआ है।