क्षेत्रीय
24-Jan-2023
...


शाजापुर (ईएमएस)। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत गांव-गांव जन जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सृजन शैक्षणिक विकास समिति के द्वारा विभिन्न गांवों में नुक्कड़-नाटक कर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। समिति सचिव आकाश पांचाल ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वस्थ वातावरण में बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर देने के साथ ही उनके विकास के बारे में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया जा रहा है। यह नुक्कड़ नाटक जिले के कई गावों में हमारी टीम के माध्यम से किया जा रहा है। राजेश कलजोरिया/24/01/2023